कंप्यूटर में RAM क्या होता हैं और इसका क्या इस्तेमाल हैं?

कंप्यूटर मेमोरी RAM (रैम)

RAM का फुलफॉर्म Random Access Memory होता हैं. यह कंप्यूटर का प्रमुख और अस्थायी मेमोरी होता हैं.

RAM की प्रकृति

यह कंप्यूटर का अस्थायी मेमोरी हैं. कंप्यूटर बंद होने पर यह डिलीट हो जाता हैं और इसे पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता.

RAM का बनावट और प्रकार

यह एक सेमीकंडक्टर या फ्लिपफलॉप से बना होता है. SRAM, DRAM और SD RAM इसके प्रकार है.

SRAM क्या हैं?

इसका पूर्णरूप Static Random Access Memory है. यह Flip Flop से मिलकर बना होता है, इसलिए कम रिफ्रेश होता है.

DRAM क्या हैं?

इसका पूरा नाम Dynamic Random Access Memory है. यह जल्दी-जल्दी (एक सेकंड में हजारों बार) रिफ्रेश होता है. अतः धीमी और सस्ती होती है. Refresh का मतलब Electronic Charge या Discharge से होता है.

V RAM का उपयोग

Volatile Random Access Memory का उपयोग नेटवर्क डिवाइस में हार्डडिस्क के रूप में होता है. यह एक महँगी मेमोरी स्टोरेज डिवाइस है.

कंप्यूटर मेमोरी के बारे में और भी जाने

Arrow