Skip to content

कंप्यूटर के 20+ इनपुट डिवाइस, इसकी तकनीक और उपयोग

कम्प्यूटर के इनपुट डिवाइस का उपयोग कम्प्यूटर के उपयोगकर्ता (user) और कम्प्यूटर के मध्य संपर्क स्थापित करने में किया जाता हैं.

इनपुट डिवाइस के काम

हम कंप्यूटर को निर्देश मानवीय भाषा में देते है. लेकिन यह सिर्फ बाइनरी भाषा (0 या 1) को समझता है. इनपुट डिवाइस हमारे मानवीय निर्देशों को कंप्यूटर के मशीनी भाषा में बदलकर उसके प्रोसेसर तक पहुंचा देता है. इस तरह इनपुट डिवाइस सुचना प्रवाह को सुगम बनाता है. आगे हम प्रमुख इनपुट डिवाइस के बारे में जानेंगे.

इनपुट डिवाइस (Input Devices in Hindi)

यह एक विद्युत् यांत्रिक यंत्र हैं, जो लिखित पाठ (Text), आवाज, चित्र, वीडियो, या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को हमसे ग्रहण कर कंप्यूटर को प्रदान करता है. चूँकि ये संदेश मानवीय रूप में होते है, इसलिए यह इन्हें बाइनरी भाषा में बदलकर कंप्यूटर के सीपीयू (प्रोसेसर) तक पहुँचाता है.

Spread the love!

1 thought on “कंप्यूटर के 20+ इनपुट डिवाइस, इसकी तकनीक और उपयोग”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बिंदु