Skip to content

कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस, तकनीक, प्रकार और उपयोग

आउटपुट डिवाइस किसी कम्प्यूटर का वह हिस्सा होता है, जो कंप्यूटर प्रोसेसर द्वारा बाइनरी डाटा में तैयार किए गए परिणाम को मानवीय भाषा में बदलकर हम तक पहुंचाता है. इसके परिणाम दो प्रकार के होते है, एक सॉफ्ट कॉपी और दूसरा हार्ड कॉपी के रूप में.

Know How does output process of a computer works in Hindi Graphics

कंप्यूटर आउटपुट डिवाइस का वर्गीकरण

सॉफ्ट कॉपी आउटपुट का तात्पर्य ऐसे परिणाम से हैं, जिसे छूकर अनुभव नहीं किया जा सकता है. उदाहरण के लिए मॉनिटर का दृश्य, म्यूजिक, वीडियो इत्यादि सॉफ्ट कॉपी आउटपुट हैं. ये कम्प्यूटर के स्टोरेज में दर्ज रहते हैं. इनमें आसानी से बदलाव किया जा सकता हैं. साथ ही, ब्लूटूथ, ईमेल या कंप्यूटर के अन्य संचार तकनीकों के माध्यम से इन्हें एक कंप्यूटर या यूजर से दूसरे को भेजा जा सकता है.

हार्ड कॉपी आउटपुट, सॉफ्ट कॉपी आउटपुट के ठीक उलट होता है. इस तरह के आउटपुट भौतिक होते हैं और इन्हें छूकर अनुभव किया जा सकता है. उदाहरण के लिए कागज़ पर लिया गया प्रिंट एक हार्डकॉपी आउटपुट हैं. इसलिए इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता हैं. इसमें बदलाव के लिए कम्प्यूटर में दर्ज सॉफ्ट कॉपी में बदलाव कर दुबारा प्रिंट करना होगा, इसलिए इसमें बदलाव करना खर्चीला होता हैं.

Spread the love!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बिंदु