छोड़कर सामग्री पर जाएँ

मिस वर्ल्ड और भारतीय विजेताएं

    मिस वर्ल्ड (Miss World) सौंदर्य प्रतियोगिता दुनिया का सबसे पुराना सौंदर्य प्रतियोगिता (Oldest Beauty Contest of the World) है, जिसमें सिर्फ युवा महिलाऐं ही भाग ले सकती है. इन्हें सुंदरता और विभिन्न प्रकार के पैमाने पर परखा जाता है. फिर किसी एक को विजेता का ताज पहनाया जाता है.

    मिस वर्ल्ड क्या है (What is Miss World in Hindi)?

    यह पुरे दुनिया में सबसे सुन्दर महिला को दिया जाने वाला उपाधि है. यह दो अन्य सौंदर्य प्रतियोगिता के तुलना में पुराना है. इसलिए इसे दुनिया का सबसे पुराना सौंदर्य प्रतियोगिता की ख्याति मिली हुई है.

    ‘फेस्टिवल बिकनी कॉन्टेस्ट’ का इतिहास (History of Festival Bikini Contest in Hindi)

    इसकी स्थापना 27 जुलाई 1951 को ब्रिटेन में ‘फेस्टिवल बिकनी कॉन्टेस्ट’ के नाम से किया था. इस वक्त तक बिकनी पहनना बेशर्मी और निर्लज्जता का प्रतिक माना जाता था. इस भ्रम को तोड़ने के लिए ही इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस साल के आयोजन को ब्रिटिश मीडिया ने ‘मिस वर्ल्ड’ नाम दे दिया. इस तरह इसका नाम बदलकर मिस वर्ल्ड हो गया.

    यह आयोजन साल 1951 में सिर्फ एक बार के लिए आयोजित किया गया था. लेकिन अगले साल मिस यूनिवर्स भी इसके नकल के रूप में लांच हो गया. फिर, मिस वर्ल्ड के आयोजकों ने इसे वार्षिक आयोजन के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया. इसलिए आयोजक ‘एरिक मोर्ले’ ने इसे ‘मिस वर्ल्ड’ के नाम से पंजीकृत करवा लिया. साथ ही, इन्होंने मिस वर्ल्ड लिमिटेड नामक कम्पनी की स्थापना की. आज भी इसी संस्था के द्वारा इस प्रतियोगिता का संचालन किया जाता है. वे साल 1999 यानि अपने मृत्यु तक मिस वर्ल्ड के संस्थापक अध्यक्ष और आयोजक रहे.

    1951 का प्रथम आयोजन (First Miss World of 1951 in Hindi)

    प्रथम मिस वर्ल्ड की विजेता स्वीडन की 22 वर्षीय युवा महिला केर्स्टिन “किकी” हैकन्सन थी. उन्हें बिकनी में ही ताज पहना दिया गया. यह तस्वीर और खबर उस वक्त भी वायरल हो गई और परम्परा और लिहाज के नाम पर विवाद उठ खड़ा हुआ. यहाँ तक की पोप ने भी बिकनी को सभ्यता के विरुद्ध बताया और इसकी आलोचना की.

    इस विरोध के बाद बिकनी के बदले स्विमसूट में विजेता को घोषित किया जाने लगा. यह परम्परा 1976 में इवनिंग गाउन से बदल दी गई. 2013 में सभी प्रतियोगियों ने सिंगल पीस स्विमसूट और सारोंग पहनकर समारोह में भाग लिया.

    वर्तमान विस्तार (Present Expansion)

    बीबीसी द्वारा 1959 से मिस वर्ल्ड कांटेस्ट को फीफा वर्ल्ड कप की तरह टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाने लगा. इससे मिस वर्ल्ड को दुनियाभर में ख्याति मिली. हालाँकि, आलोचनाओं के बाद साल 1984 में बीबीसी ने इसके प्रसारण से खुद को अलग कर लिया. फिर कई अन्य चैनलों ने अलग-अलग अवधि में इसका प्रसारण करना जारी रखा.

    50 साल बाद इसे 2 बिलियन से अधिक लोग देखने लगे. साथ ही, बड़ी धनराशि भी इस प्रतियोगिता के माध्यम से जुटाई गई. अनुमानतः फीफा वर्ल्ड कप के बाद इस आयोजन से सबसे अधिक धनराशि जुटाई जाती है.

    मिस वर्ल्ड में भाग लेने के शर्त (Terms and Conditions to Take Part in Miss World in Hindi)

    1. प्रतियोगी महिला होना जरूरी है.
    2. ट्रांसजेंडर या सिजेंडर महिला भी भाग ले सकती है. इसके लिए अलग-अलग देशों में अलग-अलग नियम है.
    3. प्रतियोगी कुंवारी हो.
    4. उम्र 18 से 27 साल के बीच हो, अमेरिका में 18 से 26, भारत में 18 से 25 और कई अन्य देशों में अलग-अलग.
    5. अपने देश के सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता हो (भारत में मिस इंडिया फेमिना).
    6. जिस देश से भाग ले रही है, उस देश की नागरिकता का प्रमाण-पत्र जरुरी है.
    7. साफ़ क़ानूनी रिकॉर्ड और ईमानदार नागरिक होना जरुरी है. प्रतियोगी के खिलाफ कोई भी सिविल या आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए.
    8. ऊंचाई 5 फिट 5 इंच या इससे अधिक होना चाहिए. 5 फ़ीट 9 इंच की महिला आकर्षक दिखती है, इनका जीतना थोड़ा आसान होता है.

    मिस वर्ल्ड के लिए पंजीकरण कैसे करें (How to register for Miss World in Hindi)

    यदि आप मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती है तो पहले आपको फेमिना मिस इंडिया जीतना होगा. इसके विजेता को ही मिस वर्ल्ड में भाग लेने के लिए भेजा जाता है. आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होती है.

    1. पासपोर्ट की एक कॉपी.
    2. उम्र प्रमाण (पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने को प्रमाणपत्र, ड्राइंविंग लाइसेंस आदि).
    3. स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र
    4. अविवाहिता होने का हलफनामा (100 रूपये के स्टाम्प पेपर पर नोटरी होना चाहिए).
    5. तीन फोटो (करीब से, मध्य लम्बाई की और पूर्ण लम्बाई की).

    पुरस्कार राशि (Prize Money of Miss World)

    1. मिस वर्ल्ड की विजेता को कीमती रत्नों और पत्थरों से जड़े मिस वर्ल्ड के ताज के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है. इस ताज की कीमत 2 से 5 करोड़ होती है.
    2. शानदार नकद पुरस्कार, यह 10 करोड़ भारतीय रूपये या इससे अधिक हो सकती है.
    3. मानवीय मुद्दों की वकालत करने के लिए दुनिया भर में मुफ्त यात्रा, आवास होटल और भोजन.
    4. मिस वर्ल्ड के प्रायोजकों द्वारा प्रदान किए जाने वाले भत्ते.
    5. एक वर्ष के लिए मेकअप और बालों के उत्पाद, जूते, कपड़े, आभूषण जैसे कई सौंदर्य सामान मिस वर्ल्ड संस्था द्वारा दिया जाता है. साथ ही, पेशेवर स्टाइलिस्ट, पोषण विशेषज्ञ और ऐसे ही कई विशेषज्ञ प्रदान किए जाते है.
    6. सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफरों, डिजाइनरों और अन्य के साथ काम करने का अवसर.
    7. सहायकों, श्रृंगार कलाकारों और अन्य कर्मियों की एक टीम.
    8. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर मिलनेवाला लाभ.

    जीत के बाद मिस वर्ल्ड को विज्ञापन और फिल्म में भी काम करने का मौका मिलता है. इससे इनकी आर्थिक लाभ होता है.

    भारत की 6 मिस वर्ल्ड (6 Miss World of India in Hindi)

    एक तरफ भारत में अंधविश्वास और महिलाओं के प्रति दोहरा सोच का बोलबाला है. लेकिन दूसरे तरफ भारत के कई महिलाओं ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को जीतकर पितृसत्तात्मक सोच को कमजोर किया है. 1951 से 2022 तक कुल 6 महिलाऐं इस प्रतियोगिता को जीत चुकी है. ये है-

    1. रीता फारिया, 1966 (Reita Faria in Hindi)

    रीता फारिया भारत और एशिया की पहली लड़की थीं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. रीता फारिया 1966 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. गोवा की एक मॉडल और चिकित्सक रीता फारिया ने ग्लैमर वर्ल्ड को त्याग दिया और एक डॉक्टर बनीं.

    मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने के बाद एक साल तक रीता फारिया ने मॉडलिंग की. लेकिन इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग छोड़ अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने मुंबई स्थित ‘ग्रांट मेडिकल कॉलेज’ और ‘सर जमशेदजी जीजाबाई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल’ से एम. बी. बी. एस. में ग्रेजुएशन किया. उसके बाद रीता हाइयर स्टडीज के लिए लंदन स्थित किंग्स कॉलेज एंड हॉस्पिटल चली गई.

    साल 1971 में उन्होंने एंडोक्रिनोलॉजिस्ट डेविड पॉवेल के साथ शादी की. अब वह उनके साथ डबलिन, आयरलैंड में रहती हैं. उनके दो बच्चे डीर्ड्रे और एन मैरी हैं. उनके पांच पोते-पोतियां – पैट्रिक, कॉर्मैक, डेविड, मारिया और जॉनी – हैं.

    मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से पहले रीता ने कई अन्य टाइटल भी अपने नाम किए. ये है-

    • मिस बॉम्बे क्राउन
    • ईव्स वीकली मिस इंडिया प्रतियोगिता, 1966
    • मिस वर्ल्ड 1966 प्रतियोगिता के दौरान, उन्होंने ’बेस्ट इन स्विमसूट’ और ’बेस्ट इन इवनिंगवियर’ सब-टाइटल भी रीता ने जीते थे.
    • मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान उन्हांने अन्य देशों के 51 प्रतिस्पर्धी प्रतिनिधियों को पछाड़ते हुए मिस वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था.
    • उन्होंने 1998 में फेमिना मिस इंडिया में जज की भूमिका भी निभाई थी.
    • 1976 में लंदन में आयोजित मिस वर्ल्ड फाइनल में डेमिस रूसोस के साथ सह-जज बनी.

    2. ऐश्वर्या राय, 1994(Aishwarya Rai in Hindi)

    बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या राय को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. ऐश्वर्या 1994 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. ये प्रतियोगिता दक्षिण अफ़्रीका के शहर सन सिटी में हुई थी.

    20 अप्रैल 2007 को इन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ शादी की थी. दंपत्ति को आराध्य नाम की एक बेटी भी है, जिसका जन्म 16 नवम्बर 2011 को हुआ था. ऐश्वर्या ने बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई फिल्मों में काम किया है. वे अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

    ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉलीवुड की देवदास, गुरु, हम दिल दे चुके सनम और हॉलीवुड की ब्राइड एंड प्रेजुडिस, द मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेस, प्रोवोक्ड, द लास्ट लीजन और द पिंक पैंथर 2 जैसे नामचीन फिल्मों में काम किया है.

    3. डायना हेडन, 1997 (Diana Hayden in Hindi)

    डायना हेडन साल 1997 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. इस ख़िताब को पाने वाली वे तीसरी शख्सियत है. एंग्लो-इंडियन मॉडल ने तीन उप-टाइलें मिस वर्ल्ड – एशिया और ओशिनिया, मिस फोटोजेनिक और शानदार स्विमवियर भी इसके साथ जीते थे. डायना हेडेन के सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सेशेल्स के विक्टोरिया शहर में हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में सजा था.

    उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है. वहीं साल 2008 में उन्हें ‘बिग बॉस’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी. इनका एक्टिंग करियर कोई ख़ास नहीं रहा.

    हेडन ने नेवादा के एक अमेरिकी व्यवसायी कोलिन डिक से 13 सितंबर 2013 शादी की है. यह शादी लास वेगास के एक कंट्री क्लब में हुई. इसमें दोनों के करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों ने भाग लिया था.

    4. युक्ता मुखी, 1999 (Yukta Mookhey in Hindi)

    युक्ता मुखी 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली चौथी भारतीय थीं. प्रतियोगिता के दौरान उन्हें मिस वर्ल्ड-एशिया और मिस वर्ल्ड-ओशिनिया का खिताब भी मिला था. युक्ता साल 2002 में फिल्म ‘प्यासा’ में नजर आई थी. युक्ता हाल ही में कॉमेडी ‘गुड न्यूज़’ में नजर आई थी, जहां वो आईवीएफ सेंटर की मरीज की भूमिका निभाई रही थीं.

    5. प्रियंका चोपड़ा, 2000 (Priyanka Chopra in Hindi)

    प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल आइकन हैं. वो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. प्रियंका वास्तव में लाखों लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल मानी जाती हैं. उनके फैशन ट्रेंड अक्सर चर्चा में रहते हैं.

    6. मानुषी छिल्लर, 2017 (Manushi Chhillar in Hindi)

    मानुषी छिल्लर भारत की आखिरी ब्यूटी क्वीन हैं जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. हरियाणा में जन्मी और पली-बढ़ी मानुषी ने 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. चीन के हेनान प्रांत के सान्या शहर में यह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. मानुषी ने अपनी पहली फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में एंट्री ली. उन्होंने इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की पत्नी की भूमिका निभाई है.

    मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची (Miss World Winner’s List in Hindi)

    सालविजेतादेश उम्र 
    1951किकी हाकान्सन स्वीडन 22
    1952मे-लुइस फ्लोडिन स्वीडन18
    1953डेनिस पेरिअर फ्रांस 18
    1954एंटीगोन कोस्टांडा मिस्र 19
    1955सुज़ाना दुइज्मो वेनेजुएला 19
    1956पेट्रा शूरमानीजर्मनी 23
    1957मारिता लिंडाहल फिनलैंड 18
    1958पेनेलोप कोलेन दक्षिण अफ्रीका 18
    1959कोरीन रोट्सचाफेरो नीदरलैंड 21
    1960नोर्मा कपाग्ले अर्जेंटीना 21
    1961रोज़मेरी फ्रैंकलैंड यूनाइटेड किंगडम 18
    1962कैथरीन लॉडर्स नीदरलैंड 20
    1963कैरोल क्रॉफर्ड जमैका 20
    1964ऐन सिडनी यूनाइटेड किंगडम 20
    1965लेस्ली लैंगली यूनाइटेड किंगडम 21
    1966रीता फारिया भारत 23
    1967मेडेलीन हार्टोग-बेल पेरू 21
    1968पेनेलोप प्लमर ऑस्ट्रेलिया 19
    1969ईवा रुएबर-स्टेयर ऑस्ट्रिया 18
    1970जेनिफर होस्टेन ग्रेनेडा 23
    1971सिया पेटरले ब्राज़िल 22
    1972बेलिंडा ग्रीन ऑस्ट्रेलिया 20
    1973मार्जोरी वालेस संयुक्त राज्य अमेरिका 19
    1974हेलेन एलिजाबेथ मॉर्गन (इस्तीफा) यूनाइटेड किंगडम 22
    1974एनेलिन क्रिएल (इस्तीफा) दक्षिण अफ्रीका 19
    1975विल्नेलिया मर्सिडीज प्यूर्टो रिको 18
    1976सिंडी ब्रेकस्पीयर जमैका 22
    1977मैरी स्टैविन स्वीडन 20
    1978सिल्वाना सुआरेज़ो अर्जेंटीना 20
    1979जीना स्वेन्सन बरमूडा 21
    1980गैब्रिएला ब्रूम (इस्तीफा) जर्मनी 18
    1980किम्बर्ले सैंटोस गुआम 19
    1981पिलिन लियोन वेनेजुएला 18
    1982मारियासेला अल्वारेज़ी डोमिनिकन गणराज्य 22
    1983सारा-जेन हुत्तो यूनाइटेड किंगडम 19
    1984एस्ट्रिड कैरोलिना हेरेरा वेनेजुएला 21
    1985होल्मफ्रिउर कार्ल्सडॉटिरो आइसलैंड 22
    1986गिजेल लारोंडे त्रिनिदाद और टोबैगो 23
    1987उल्ला वीगरस्टोरफेर ऑस्ट्रिया 20
    1988लिंडा पेटर्सडॉटिरो आइसलैंड 19
    1989अनीता क्रिग्लिका पोलैंड 24
    1990जीना टॉलसन संयुक्त राज्य अमेरिका 21
    1991निनिबेथ लील वेनेजुएला 20
    1992जूलिया कौरोट्चकिना रूस 18
    1993लिसा हन्ना जमैका 18
    1994ऐश्वर्या राय भारत 21
    1995जैकलीन एगुइलेरा वेनेजुएला 19
    1996आइरीन स्किलिवा यूनान 18
    1997डायना हेडन भारत 24
    1998लिनोर अबर्गिल इजराइल 18
    1999युक्ता मुखी भारत 21
    2000प्रियंका चोपड़ा भारत 18
    2001अगबानी डारेगो नाइजीरिया 19
    2002अज़रा अकीनी टर्की 21
    2003रोसन्ना डेविसन आयरलैंड 19
    2004मारिया जूलिया मंटिला पेरू 20
    2005उन्नूर विल्हजल्म्सडॉटिरो आइसलैंड 21
    2006तज़ाना कुचासोवस चेक गणतंत्र 18
    2007झांग ज़िलिन चीन 23
    2008केन्सिया सुखिनोव रूस 21
    2009कायन एल्डोरिनो जिब्राल्टर 23
    2010अलेक्जेंड्रिया मिल्स संयुक्त राज्य अमेरिका 18
    2011इवियन सरकोसवेनेजुएला 22
    2012यू वेन्क्सिया चीन 23
    2013मेगन यंग फिलीपींस 23
    2014रोलेन स्ट्रॉस दक्षिण अफ्रीका22
    2015मिरिया लालगुना स्पेन 23
    2016स्टेफ़नी डेल वैले प्यूर्टो रिको 19
    2017मानुषी छिल्लर भारत 20
    2018वैनेसा पोंस मेक्सिको 26
    2019टोनी-एन सिंह जमैका 23
    2020महामारी कोविड 19 की वजह से कोई प्रतियोगिता नहीं 
    2021करोलिना बिलावस्का पोलैंड23
    2022
    मिस वर्ल्ड विजेताओं की सूची

    मिस वर्ल्ड 2021 रहा ख़ास (Miss World 2021 in Hindi)

    साल 2019 के आयोजन के बाद कोविड-19 महामारी ने दुनिया को अपने चपेट में ले लिया. इसके बाद साल 2020 का प्रतियोगिता स्थगित करना पड़ा. फिर, 2021 का प्रतियोगिता एक बार दिसंबर 2021 में ओमीक्रॉन संक्रमण के फैलने के कारण रोक दिया गया. फिर यह 16 मार्च, 2022 को सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में कोका-कोला म्यूजिक हॉल में संपन्न किया गया.

    2021 के मिस वर्ल्ड का क्राउन अमेरिका की शेलिन फोर्ड (Shaylyn Ford) ने जीता है. वह ग्रैनविल, ओहायो की रहने वाली हैं. मिसेज जॉर्डन और मिसेज UAE क्रमशः उपविजेता रहीं. भारत के तरफ से भाग ले रही मिस इंडिया नवदीप कौर (Navdeep Kaur) टॉप-15 तक ही पहुंच पाईं. नवदीप कौर (Navdeep Kaur) ओडिशा के राउरकेला की रहने वाली है. इन्हें कुंडलिनी चक्र’ से प्रेरित ड्रेस के लिए ‘मिस वर्ल्‍ड 2021’ में बेस्‍ट नेशनल कॉस्‍ट्यूम अवॉर्ड मिला था. यह आयोजन अमेरिका के लास वेगास, नेवादा में संपन्न हुआ था.

    मिस वर्ल्ड 2022 (Miss World 2022 in Hindi)

    साल 2022 के मिस वर्ल्ड का संस्करण के लिए फेमिना मिस इंडिया सिनी शेट्टी (Sini Shetty) भारत के तरफ से भाग लेगी. सिनी शेट्टी ने 31 सुंदरियों को पछाड़कर मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया. उन्होंने महज 4 साल की उम्र में ही डांस सीखना शुरू कर दिया था.

    सिनी मूल रूप से कर्नाटक की रहने वाली है. इनका जन्म साल 2000 में बम्बई में हुआ था. वे फिलहाल सर्टिफाइड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) की पढ़ाई कर रही हैं.

    मिस वर्ल्ड से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts about Miss World in Hindi)

    • 1980 में मिस वर्ल्ड का मिशन ‘Beauty with a purpose’ (ब्यूटी विद अ पर्पज) अपनाया गया था.
    • तीसरे विजेता के नाम के बाद दूसरे और पहले विजेता का नाम क्रमशः उद्घोषित किया जाता है.
    • 1970 में दक्षिण अफ्रीका ने एक काली और दूसरी गोरी महिला को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा था. ऐसा रंगभेद (Aparthied) के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए किया गया था. फिर, दक्षिण अफ्रीका के भाग लेने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया.
    • दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद समाप्त होने पर इसे 1991 में वापस ले लिया गया.
    • वेनेजुएला और भारत ने संयुक्त रूप से सबसे अधिक 6-6 बार मिस वर्ल्ड खिताब जीता है.
    • आयोजक देश यूनाइटेड किंगडम में पांच बार मिस वर्ल्ड खिताब जीता है. यूके ने इसे आखिरी बार 1983 में जीता था.
    • 1980 के विजेता गैब्रिएला ब्रम ने अपने जित के एक दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया. गैब्रिएला ने एक मैगज़ीन के लिए नग्न तस्वीर खिंचवाई थी.
    • जूलिया मॉर्ले मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता की अध्यक्ष हैं. इससे पहले इनके पति इसके संस्थापक अध्यक्ष थे.
    • रीता फारिया पेशेवर डॉक्टर बनने वाली दुनिया की पहली मिस वर्ल्ड है.
    • भारतीय मूल की अमेरिकी मॉडल श्री सैनी साल 2021 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की पहली रनर अप बनी थी.

    “मिस वर्ल्ड और भारतीय विजेताएं” पर 2 विचार

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *