1. निम्न में से किस शासक ने “पट्टियनप्पालई” के लेखक को प्रभूत मात्रा में स्वर्ण मुद्राएं दी थी?
2. किस तमिल महाकाव्य में कोवलन और माधवी की कथा दी गयी है?
3. ब्राह्मणों को दान में दी गई वह भूभाग क्या कहलाता था जिससे भूमि व अन्य प्रकार के कर राजा द्वारा नहीं वसूले जाते थे?
4. चोल अभिलेखों में भूमि की विभिन्न कोटियों का उल्लेख मिलता है, उनमें से “वेल्लनवगाई” का संबंध किससे था?
5. चालुक्यों की राजधानी का नाम बताएं.
भारत के कर्नाटक राज्य में ऐहोल को भारतीय वास्तुकला का उद्गम कहा जाता है. यह चालुक्यों की पहली राजधानी थी, जहां उन्होंने छठी शताब्दी ईस्वी पूर्व के कई मंदिरों का निर्माण किया था. बाद में 543 में पुलकेशिन 1 द्वारा राजधानी को बादामी में बदल दिया गया.
6. दक्षिण भारत में व्यापारियों और सौदागरों के अधिकता और प्रभुत्व वाले गांव क्या कहलाते थे?
7. द्वितीय संगम का आयोजन किस स्थान पर आयोजित हुआ था?
दक्षिण भारत (कृष्णा एवं तुंगभद्रा नदी के दक्षिण में स्थित क्षेत्र) में लगभग तीन सौ ईसा पूर्व से तीन सौ ईस्वी के बीच की अवधि को संगम काल के नाम से जाना जाता है. संगम तमिल कवियों का एक संगम या सम्मलेन था, जो संभवतः किन्हीं प्रमुखों या राजाओं के संरक्षण में ही आयोजित होता था. आठवीं सदी ई. में तीन संगमों का वर्णन मिलता है. पाण्ड्य राजाओं द्वारा इन संगमों को शाही संरक्षण प्रदान किया गया. ये साहित्यिक रचनाएँ द्रविड़ साहित्य के शुरुआती नमूने थे. तमिल किंवदंतियों के अनुसार, प्राचीन दक्षिण भारत में तीन संगमों (तमिल कवियों का समागम) का आयोजन किया गया था, जिसे मुच्चंगम (Muchchangam) कहा जाता था. माना जाता है कि प्रथम संगम मदुरै में आयोजित किया गया था. इस संगम में देवता और महान संत शामिल थे. इस संगम का कोई साहित्यिक ग्रंथ उपलब्ध नहीं है. दूसरा संगम कपाटपुरम् में आयोजित किया गया था, इस संगम का एकमात्र तमिल व्याकरण ग्रंथ तोलकाप्पियम् ही उपलब्ध है. तीसरा संगम भी मदुरै में हुआ था. इस संगम के अधिकांश ग्रंथ नष्ट हो गए थे. इनमें से कुछ सामग्री समूह ग्रंथों या महाकाव्यों के रूप में उपलब्ध है.