Skip to content

उद्यमिता का अर्थ, सिद्धांत, प्रकार, उद्देश्य और महत्व

उद्यमिता का तात्पर्य उस आर्थिक क्रिया से है जो बाजार में व्याप्त सम्भावनाओं को पहचान करता है. एक उद्यमी में अपने व्यवसाय एवं उद्योग में निहित विभिन्न अनिश्चितताओं एवं जोखिम का सामना करने की योग्यता एवं प्रवृत्ति होती है. उद्यमिता लोगों में नए प्रयोग, अनुसंधान और उपयोगिता सृजन की योग्यताएं विकसित कर समाज में रोजगार के अवसर बढ़ाती है. 

इसे तीन मुख्य भागों में विभाजित किया जा सकता है: (1) व्यवसायिक अवसरों की पहचान, (2) औद्योगिक इकाई का संगठन, और (3) औद्योगिक इकाई को लाभप्रद और गतिशील रूप में संचालित करना.

उद्यमिता की परिभाषा

उद्यमिता व्यवसाय में जोखिम उठाने की क्षमता या भावना के साथ-साथ नवाचार एवं नेतृत्व प्रदान करने की योग्यता भी है. कुछ प्रमुख विद्वानों द्वारा दी गई परिभाषाओं का अध्ययन करना आवश्यक है.

1. जोसेफ शुम्पीटर के अनुसार ‘‘ उद्यमिता एक नवाचार कार्य हे. यह स्वामित्व की अपेक्षा एक नेतृत्व कार्य है’’.

2. पीटर एफ ड्रकर के अनुसार ‘‘व्यवसाय में अवसरों को अधिक से अधिक करना अर्थपूर्ण हे. वास्तव में उद्यमिता की यही सही परिभाषा है’’.

3. एच० डब्ल्यू० जाॅनसन के अनुसारः ‘‘ उद्यमिता तीन आधारभूत तत्वों का जोड़ है-जाँच पड़ताल, नवाचार एवं अनुकूलन’’.

4. राॅबर्ट लैम्ब के शब्दों मेंः ‘‘ उद्यमिता सामाजिक निर्णयन का वह स्वरूप हे जो आर्थिक नवप्रवर्तकों द्वारा सम्पादित किया जाता है’’.

उद्यमियों के प्रकार

विभिन्न प्रकार के उद्यमियों को उनके व्यवसाय के क्षेत्र, तकनीकी ज्ञान, भौगोलिक क्षेत्र, और व्यापार के आकार व उद्देश्य के आधार पर विभाजित किए जा सकते हैं. इनका वर्णन इस प्रकार है:-

1. व्यवसाय के प्रकार के अनुसार

व्यवसाय का प्रकार उस उद्यमी की भूमिका, कार्यक्षेत्र और व्यवसाय के स्वरूप को दर्शाता है. इस आधार पर उद्यमियों को मुख्यतः चार प्रकारों में बांटा जा सकता है:

(क) व्यापारी उद्यमी

व्यापारी उद्यमी वे होते हैं, जो मुख्य रूप से व्यापारिक गतिविधियों में संलग्न रहते हैं. इनका ध्यान मुख्य रूप से उत्पादों और सेवाओं को खरीदने और बेचने पर होता है. ये उद्यमी बाज़ार की मांग का विश्लेषण करते हैं और उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाते हैं. इनमें खुदरा व्यापारी, थोक व्यापारी, आयातक-निर्यातक और वितरक शामिल होते हैं.

(ख) औद्योगिक उद्यमी

वे उद्यमी जो औद्योगिक उत्पादन और निर्माण में संलग्न होते हैं, औद्योगिक उद्यमी है. ये उद्यमी कच्चे माल का उपयोग करके विभिन्न उत्पादों का निर्माण करते हैं, जिनमें तकनीकी ज्ञान और बड़े पैमाने पर पूंजी, श्रम, मशीनरी और प्रबंधन ज्ञान की आवश्यकता होती है. औद्योगिक उद्यमियों में भारी उद्योग, लघु उद्योग, मझोले उद्योग, और उत्पादन आधारित उद्योगों के संचालक आते हैं.

(ग) कृषि उद्यमी

कृषि उद्यमी कृषि क्षेत्र में उद्यम करते हैं. ये उद्यमी खेती, बागवानी, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य पालन, और कृषि आधारित अन्य गतिविधियों में संलग्न होते हैं. कृषि उद्यमी न केवल कृषि उत्पादों का उत्पादन करते हैं, बल्कि कृषि उत्पादों का विपणन, प्रसंस्करण और वितरण भी करते हैं. इन उद्यमियों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में प्रचुर संभावनाएं होती हैं.

(घ) सेवा उद्यमी

ये विभिन्न सेवाओं का निर्माण, वितरण और सेवा प्रदान करने में संलग्न होते हैं. इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, परामर्श, पर्यटन, बैंकिंग, बीमा, और आईटी जैसी सेवा आधारित व्यवसायों के उद्यमी आते हैं. ये उद्यमी मानव संसाधन और सेवा प्रबंधन पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हैं.

2. तकनीकी उपयोग के अनुसार

तकनीकी ज्ञान के आधार पर भी उद्यमियों को विभाजित किया जा सकता है. इसके अंतर्गत दो प्रकार के उद्यमी आते हैं:

(क) तकनीकी उद्यमी

तकनीकी उद्यमी वे होते हैं, जो अपने व्यवसाय में नवीनतम तकनीकी और अनुसंधान का उपयोग करते हैं. ये उद्यमी अपने उत्पादों और सेवाओं में तकनीकी सुधार और नवाचार लाते हैं, जैसे कि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और डिजिटल उत्पादों का निर्माण. ये तकनीकी ज्ञान का लाभ उठाकर नए उत्पादों और सेवाओं का सृजन करते हैं.

(ख) गैर-तकनीकी उद्यमी

गैर-तकनीकी उद्यमी वे होते हैं, जो अपने व्यवसाय में तकनीकी उपयोग पर अधिक निर्भर नहीं होते. ये उद्यमी गैर-तकनीकी या पारंपरिक व्यवसायों में संलग्न होते हैं, जैसे कि खुदरा व्यापार, रियल एस्टेट, खाद्य और पेय पदार्थ सेवा, और हस्तशिल्प. ये उद्यमी ग्राहक सेवा, विपणन और बिक्री पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं.

3. क्षेत्र के अनुसार

भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर उद्यमियों को दो प्रकारों में बांटा जा सकता है:

(क) शहरी उद्यमी

शहरी उद्यमी वे होते हैं, जो शहरों में अपने व्यवसाय का संचालन करते हैं. ये उद्यमी आधुनिक तकनीकी सुविधाओं, उच्च शिक्षित ग्राहकों, और प्रतिस्पर्धात्मक बाजार के बीच कार्य करते हैं. शहरी उद्यमी आईटी, वित्तीय सेवाओं, निर्माण, खुदरा और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रहते हैं और उच्च मात्रा में पूंजी निवेश करते हैं.

(ख) ग्रामीण उद्यमी

ग्रामीण उद्यमी वे होते हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र में अपने व्यवसाय का संचालन करते हैं. ये उद्यमी कृषि, पशुपालन, लघु उद्योग, हस्तशिल्प, और ग्रामीण पर्यटन जैसे क्षेत्रों में कार्यरत होते हैं. ग्रामीण उद्यमी अपने व्यवसाय में पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हैं और क्षेत्रीय विकास में योगदान देते हैं.

4. व्यापार के आकार और लक्ष्य के आधार पर

इस आधार पर उद्यमिता को चार प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है:

(क) लघु व्यवसाय उद्यमिता

इसमें छोटे व्यवसाय शामिल होते हैं. हेयरड्रेसर, किराना स्टोर, ट्रैवल एजेंट, सलाहकार, बढ़ई, प्लंबर, और इलेक्ट्रीशियन जैसे उद्यमी इसमें शामिल है. ये लोग अपने व्यवसाय का संचालन करते हैं और आमतौर पर परिवार के सदस्यों या स्थानीय कर्मचारियों को काम पर रखते हैं. इनके लिए व्यवसाय का उद्देश्य परिवार का पालन-पोषण करना होता है, न कि बड़े पैमाने पर मुनाफा कमाना. वे अपने व्यवसाय को खुद के जमापूंजी, छोटे ऋणों या परिवार एवं दोस्तों की मदद से वित्तपोषित करते हैं.

(ख) स्केलेबल स्टार्टअप उद्यमिता

इस प्रकार के उद्यमी दुनिया में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के विचार से व्यवसाय शुरू करते है. ऐसे उद्यम में निवेशक जल्द आकर्षित होते है. ये नवाचार में रुचि रखते हैं और प्रयोगात्मक मॉडल पर काम करते हैं. ये उद्यमी सबसे अच्छे कर्मचारियों को काम पर रखते हैं. इस प्रकार के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बड़ी उद्यम पूंजी की आवश्यकता होती है. इसलिए कई सारे निवेशक और बैंकर इसे वित्तपोषित करते है.

(ग) बड़ी कंपनी उद्यमिता

बड़ी कंपनियां अपने उत्पादों में नवीनता बनाए रखने के लिए नए और अभिनव उत्पादों का विकास करती हैं. प्रौद्योगिकी में बदलाव, ग्राहकों की प्राथमिकताएं, नई प्रतिस्पर्धा और बाजार में टिके रहने के लिए ये इस प्रकार के उद्यम को बढ़ावा देते है. अक्सर ये कंपनियां अन्य नवाचार उद्यमों का अधिग्रहण करती हैं या अनुसंधान के अनुसार नए उत्पाद बनाती हैं.

(घ) सामाजिक उद्यमिता 

सामाजिक उद्यमिता का उद्देश्य समाज की जरूरतों और समस्याओं का समाधान करना होता है. इस प्रकार के उद्यम का मुख्य उद्देश्य लाभ कमाना नहीं, बल्कि समाज के लिए काम करना है. ये उद्यमी ऐसे उत्पाद और सेवाएं बनाते हैं जो समाज की भलाई में योगदान दें.

एक सफल उद्यमी की विशेषताएँ

1. पहल क्षमता-एक उद्यमी में नवप्रवर्तन की प्रवृति, अवसर पकडने तथा पहल शुरू करने की क्षमता होनी चाहिए. यदि वह सही समय पर उचित पहल नही करेगा/करेगी तो अवसर हाथ से निकल जायेगा. अत: उद्यमी की पहल करने की क्षमता ही काफी हद तक उद्यम की सफलता की कुँजी है.

2. व्यापक ज्ञान-एक उद्यमी को व्यवसाय के आर्थिक एवं अनार्थिक पर्यावरण जैसे कि बाजार, उपभोक्ता की रूचि, तकनीक आदि का विस्तृत ज्ञान होना चाहिए. यदि इस सबका उचित ज्ञान नही है तो उसने जो निर्णय लिये हैं वह घटिया स्तर के होंगें तथा आगे भविष्य में व्यवसाय की लाभ प्रदता में उनका योगदान नही होगा.

3. जोखिम उठाने की तत्परता-किसी भी व्यवसाय को शुरू करना जोखिमों एवं अनिश्चितताओं से भरा होता है. विभिन्न प्रकार के जोखिम एवं अनिश्चितताओ से कुशलता पूर्वक निपटने के लिए उद्यमी में जोखिम उठाने की तत्परता एवं आवश्यक दूरदर्शिता होनी चाहिए.

4. खुले विचार एवं आशावादी दृष्टिकोण-एक उद्यमी को खुले विचारो वाला होना चाहिए. उसमें गतिशील एवं आशावादी सोंच होनी चाहिए जिसमे कि वह व्यवसायिक पर्यावरण में परिवर्तनों का पूर्वानूमान लगा सके तथा बिना समय खोए कार्यवाही कर सके.

5. अनूकूलनशीलता (स्वयं को वातावरण के अनुकूल ढालना)-उद्यमी को व्यावसायिक पर्यावरण की वास्तविक ताओ को समझ लेना चाहिए. उसे व्यवस्था में आ रहे परिवर्तनो के अनुरूप ढालने के लिए स्वयं तैयर रहना चाहिए. यदि वह परिवर्तन का विरोध करता है और उसकी प्रतिक्रिया में देरी होती है तो वह अवसरों के लाभ उठाने के अवसर खो देगा.

6. आत्मविश्वास-जीवन में सफलता पाने के लिए व्यक्ति के अन्दर आत्मविश्वास होना चाहिए. तभी व ह सफल उद्यमी बन सकता है.

7. नेतृत्व के गुण-उद्यमी के अन्दर एक अच्छा नेता के गुणो का होना आवश्यक है. उसके अन्दर आत्म-अनुशासन, बुध्दिमता, न्यायप्रियता, सम्मान एवं गौरव आदि विशिष्टताओ के साथ उसमे इन सबके उपर उच्च स्तर की नैतिकता का होना आवश्यक है.

8. कठिन परिश्रम के प्रति रूझान-जीवन में कठिन परिश्रम का कोई पूरक नही हैं. व्यवसाय संचालन में कोई न कोई समस्या आती ही रहती है. व्यवसायी को इनके प्रति सचेत रहना होता है तथा अतिशीघ्र उनका समाधान भी ढूँढना होता है. इसके लिए उद्यमी को कड़ा परिश्रम करना होगा.

उद्यमिता के सिद्धांत

विद्वानों ने समय-समय पर उद्यमिता के सिद्धांतों अथवा विचारधाराओं का प्रतिपादन किया है.

1. उद्यमिता के आर्थिक सिद्धांत

अर्थशास्त्रियों के अनुसार उद्यमिता एवं आर्थिक विकास उन परिस्थितियों में होता है जबकि विशिष्ट आर्थिक परिस्थितियाँ अथवा अवसर उनके लिसे सर्वाधिक अनुकूल हों. उद्यमिता के आर्थिक सिद्धांत के अनुसार उद्यमी ऐसी अनुकूल आर्थिक परिस्थितियों को अधिकतम उपयोग करने के लिये ही व्यावसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश करता है.

2. उद्यमिता के समाजशास्त्रीय सिद्धांत

समाजशास्त्रियों के अनुसार उद्यमिता का उद्भव विशिष्ट सामाजिक संस्कृति में होता है. समाजशास्त्रीय सिद्धांत के अनुसार सामाजिक अनुमोदन, सास्कृतिक मूल्य, परम्परायें, समूह गत्यात्वकता आदि उद्यमिता के उद्भव एवं विकास के लिये उत्तरदायी हैं. समाजषास्त्रीय सिद्धांत के प्रतिपादन में थामस कोक्रेन, मैक्स वेबर पीटर, बर्ट एफ हासीजिल, फ्रैंक डब्ल्यू एवरेट, ई हेगन, रेण्डल जी स्टोक्स आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

3. उद्यमिता के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत

इस विचारधारा अथवा सिद्धांत के अनुसार उद्यमिता का विकास के लिये मनोवैज्ञानिक घटक उत्तरदायी है. जब समाज में प्र्याप्त मात्रा में मनोवैज्ञानिक लक्षणों से युक्त व्यक्तियों की पूर्ति होती हे जब उद्यमिता के विकास होने के अधिक अवसर रहते हैं. मनोवैज्ञानिक विचारधाराओं के अन्तर्गत शुम्पीटर, मैक्कीलैण्ड, एवरेट ई हेगेन, जाॅन कुनकेल, पीटर एफ ड्रकर आदि अर्थशास्त्री आते हैं.

4. उद्यमिता के एकीकृत सिद्धांत

उद्यमिता के विकास की एकीकृत विचारधाराएँ कई प्रकार के आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक तथा मनोवैज्ञानिक घटकों पर आधारित हैं. इसमें प्रमुख विचारधाराएँ निम्नलिखित हैं-

  1. टी० वी० राव के सिद्धांत
  2. बी० एस० वैन्कट राव के सिद्धांत

उद्यमी के कार्य

1. विचार सृजन-उद्यमी में सृजनात्मक मस्तिष्क होता है. उसमें व्ययवसायिक अवसरों की पहचान करने, उन्हे एक सफल व्यावसायिक उद्यमी में परिवर्तित करने तथा उन्हे मूर्त रूप प्रदान करने की योग्यता होती हैं.

2. प्रवर्तन-सामान्यत: यह समझा जाता है कि उद्यमी एकल स्वामित्व के रूप में एक छोटे व्यवसाय की स्थापना का ही जोखिम उठाता है. लेकिन वर्तमान में कई उद्यमी ऐसे हैं जिन्होने बडी-बडी कम्पनियो के प्रवर्तन का कार्य किया है. वास्तव में नयें व्यवसाय की स्थापना, वर्तमान व्यवसाय का छोटे अथवा बडे पैमाने पर विस्तार अथवा दो या दो से अधिक इकाइयों के समिश्रण में भी प्रवर्तन किया जा सकता है. एक पव्रतर्क के रूप में  उद्यमी सम्भावनाओ का अध्ययन करता है, सगंठन के प्रारूप के सम्बन्ध में निर्णय लेता है, आवश्यक कोष एवं मानव संसाधन जुटाता है, तथा व्यवसाय के प्रस्ताव को मूर्तरूप प्रदान करता है.

3. नवर्तन-उद्यमी को एक नवप्रवर्तक के रूप में देखा जाता है जो नई तकनीक, उत्पादों एवं बाजारों को विकसित करने की कोशिश करता है. उद्यमी अपनी सृजनात्मक योग्यताओं का प्रयोग कर कुछ नया करता है तथा बाजार में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाता है.

4. जोखिम एवं अनिश्चितताओं को वहन करना-नये व्यवसाय को आरम्भ करने में कुछ जोखिम और अनिश्चितताएं निहित होती है. यह उद्यमी ही होता है जो जोखिम को उठाता है तथा भविष्य की अदृश्य स्थितियों के कारण होने वाली हानियों को वहन करने के लिए तैयार रहता है.

5. आवश्यक पूजी की व्यवस्था-किसी भी उद्यम को प्रारंभ करने में सबसे बड़ी बाधा धन जुटाने में आती है. उद्यमी ही किसी व्यवसाय को प्रारंभ करने के लिए प्रारम्भिक पूंजी की व्यवस्था करता है जिसे जोखिम पूंजी अथवा मूल पूंजी भी कहते है.

6. नियुक्तिकरण-उद्यमी को ही संगठन ढांचे की रूपरेखा तैयार करनी होती है तथा विभिन्न पदों के लिए उपयुक्त व्यक्तियों की भर्ती करनी होती है.

उद्यमियों के समक्ष आने वाली समस्याएं

1. व्यवसाय का चयन-व्यवसाय चयन के लिए सर्वप्रथम बाजार का अध्ययन करना होता है कि क्या उसके उत्पाद अथवा सेवा को बाजार में ग्राहक पसंद करेगा, कितनी मांग होगी, लागत क्या होगी, लाभप्रद होगा अथवा नहीं. इसे संभाव्यता अध्ययन कहते है तथा इसे संभाव्यता रिपोर्ट अथवा परियोजना रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत किया जाता है. इसी के आधार पर सर्वाधिक लाभ देने वाली व्यवसाय का चयन किया जाता है.

2. उद्यम के स्वरूप का चयन-इस हेतु उद्यमी के पास एकल स्वामित्व, साझेदारी अथवा संयुक्त पूंंजी कम्पनी आदि विकल्प होता है जिसमें से उपयुक्त व्यवसायिक संगठन का चयन करना अपेक्षाकृत कठिन होता है. यदि बड़े पैमाने के व्यवसायों के लिए कंपनी संगठन ही उपयुक्त रहेगा जबकि छोटे एवं मध्य पैमाने के व्यवसायों के लिए एकल स्वामित्व अथवा साझेदारी अधिक उपयुक्त रहेगा.

3. वित्तीयन-वित्त की व्यवस्था करना उद्यमी के लिए सदा ही एक समस्या रहा है. कोई भी व्यवसासय बिना पूंजी के प्रारंभ नहीं किया जा सकता. उद्यमी को पूंजी की आवश्यकता स्थायी सम्पत्ति, भूमि एवं मशीन, उपकरण आदि को खरीदने के लिए होती है. व्यवसाय के दिन प्रतिदिन के खचोर्ं के लिए भी धन की आवश्यकता होती है. कितनी पूंजी की आवश्यकता है इसका निर्धारण कर लेने के पश्चात् उद्यमी को विभिन्न स्रोतों से वित्त की व्यवस्था करनी होती है. ऐसे कई वित्तीय संस्थान है जैसे कि आई.एफ.सी.आई. आई.बी.डी.आई. आदि जो अच्छे उद्यमीय कार्यो के लिए प्रारम्भिक पूजीं अथवा उद्यम पूंजी कोष उपलब्ध करा रहे है.

4. स्थान का निर्धारण-उद्यमी के लिए एक समस्या व्यावसायिक इकाई के स्थान निर्धारण करने की है यह कई तत्वों पर निर्भर करता है जैसे कि कच्चा माल, परिवहन सुविधाएं, बिजली एवं पानी की उपलब्धता व बाजार का नजदीक होना. सरकार पिछडे़ क्षेत्र या अविकसित क्षेत्रों में स्थापित इकाई को कर अवकाश, बिजली एवं पानी के बिलों पर छूट आदि के रूप में कई प्रलोभन देती है. अत: एक व्यावसायिक इकाई को स्थापित करने से पहले उद्यमी को इन सभी बातों केा ध्यान में रखना होता है.

5. इकाई का आकार-व्यवसाय का आकार कई कारणों से प्रभावित होता है जैसे कि तकनीकी वित्तीय एंव विपणन. जब उद्यमी यह अनुभव करते है कि वह प्रस्तावित उत्पाद एवं सेवाओं को बाजार में बेच सकते है, एवं पर्याप्त पूंजी जुटा सकते हैं तब वे अपनी गतिविधियों को बडे़ पैमाने पर शुरू कर सकते है. सामान्यत: उद्यमी अपने कार्य को छोटे पैमाने पर प्रारम्भ कर धीरे-धीरे उसे बढ़ा सकते है. 

उदारहण के लिए डॉकरसन भाई पटेल निरमा लि० के स्वामी, 1980 में साईकिल पर घूम-घूम कर कपड़े धोने का पाउडर बेचा करते थे और कार्य में वृद्धि से अब यह बढ़कर निरमा लि० बन गया है.

6. मशीन एवं उपकरण-किसी भी नये उपक्रम को प्रारम्भ करने से पूर्व मशीनों, उपकरणों एवं प्रक्रियाओं का चयन संवेदनशील समस्या है. यह कई बातों पर निर्भर करती है जैसे कि पूंजी की उपलब्धता, उत्पादन का आकर एवं उत्पादन प्रक्रिया की प्रकृति. लेकिन उत्पादकता पर जोर दिया जाना चाहिए. उपकरण एवं मशीन विशेष का चयन करते समय मरम्मत एवं रख-रखाव की सुविधाओं की उपलब्धता, अतिरिक्त पूंजी की उपलब्धता तथा बिक्री के बाद सेवा को भी ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है.

7. उपयुक्त श्रमशक्ति-यदि व्यवसाय का आकार बड़ा है तो उद्यमों को विभिन्न कार्यक्षेत्रों के लिए उपयुक्त योग्य व्यक्तियों की तलाश करनी होती है. उसे प्रत्येक कार्य के लिए सही व्यक्ति की पहचान करनी होती है और संगठन में कार्य करने के लिए उन्हे अभिप्रेरित करना होता है. यह सरल नहीं होता. इसमें काफी सहनशक्ति एवं प्रोत्साहन की जरूरत होती है.

इस प्रकार से एक नये व्यवसाय को प्रारंभ करने से पहले उद्यमी को अनेकों समस्याओं का समाधान ढूंढना होता है. उचित चयन एवं व्यवस्था की जाये तो सफलता सुनिश्चित है.

उद्यमिता के महत्वपूर्ण उद्देश्य 

  1. उद्यमिता की गुणवत्ता को विकसित एवं सुदृढ़ करना; 
  2. उपयुक्त उत्पादों का चयन एवं सुसाध्य परियोजनाओं को तैयार करना; 
  3. व्यक्तियों को छोटे व्यवसायों की स्थापना एवं परिचालन में निहित प्रक्रिया एवं कार्यवाही से परिचित कराना; 
  4. रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना; 
  5. व्यावसायिक जोखिम की चुनौतियों का सामना करने के लिए उद्यमियों को प्रशिक्षित करना एवं तैयार करना; 
  6. व्यवसाय के बारे में उद्यमी के दृष्टिकोण को व्यापक बनाना एवं कानून की सीमाओं के भीतर उसके विकास में सहायता करना.
  7. देश के प्रत्येक राज्य एवं क्षेत्र का विकास करने हेतु.

उद्यमिता की आवश्यकता एवं महत्व

उद्यमिता की आवश्यकता एवं महत्व को इन बिन्दुओं से स्पष्ट किया जा सकता है-

  1. सफल इकाई की स्थापना-सफल इकाई की स्थापना केवल सफल उद्यमी ही कर सकते हैं. सफल इकाइयों की स्थापना के लिए उद्यमिता का प्रशिक्षण एवं विकास आवश्यक है.
  2. संतुलित आर्थिक विकास-उद्यमिता देश में संतुलित आर्थिक विकास एवं पिछड़े क्षेत्रों का विकास को बढ़ावा देती है.
  3. उपलब्ध संसाधनों का सर्वोतम उपयोग-उद्यमी ही कर सकता है. इससे बहुमूल्य धातुओं का भण्डारों का उचित विदोहन होगा व लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी.
  4. आत्मनिर्भरता के लिए-उद्यमिता से उत्पादन, व्यापार, व विपणन को बढ़ावा मिलता हैं इससे व्यक्ति, समाज व राष्ट्र की आय में वृद्धि होती हैं. जिससे आत्मनिर्भरता बढ़ती है.
  5. आर्थिक एवं सामाजिक समस्याओं को कम करने के लिए-उद्यमिता से लोगों की आय व शिक्षा का स्तर बढ़ती है जिसमे सामाजिक अपराध एवं गरीबी में विराम लगने से सामाजिक समस्याएँ कम होती है.
  6. औद्योगिक वातावरण विकसित करने के लिए-देश में औद्योगिक वातावरण विकसित करने के लिए उद्यमिता विकास आवश्यक है.
  7. ग्लोबल महत्व-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का पहचान बढ़ावा के लिए देश में उद्यमिता को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है.
  8. अन्य- 1. उद्यमी प्रवृतियाँ विकसित करने के लिए 2. नवप्रर्वतन के लिए 3. रोजगार के अवसरो में वृद्धि के लिए.
Spread the love!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बिंदु