BPSC Bihar Special Mock Test for 71st CCE Prelims 2025

0%

BPSC Bihar Special Mock Test 01

नमस्कार अभ्यर्थियों,

  • यह मॉक टेस्ट (Mock Test) BPSC Prelims 2025 को ध्यान में रखकर लिखा गया हैं.
  • यह बिहार के सामान्य ज्ञान पर आधारित है.
  • इस मॉक टेस्ट में महत्वपूर्ण प्रश्नों को समाहित करने का प्रयास किया गया है.
  • कुल 120 मिनट का समय निर्धारित हैं.
  • निर्धारित समय में टेस्ट जमा न करने पर यह स्वतः जमा हो जाएगा.
  • गलत प्रश्नों के लिए बीपीससी द्वारा 1/3 नकारात्मक अंक निर्धारित है.
  • इस मॉक टेस्ट के परिणाम में नकारात्मक अंक नहीं जोड़े जाते है. इसलिए इसका निर्धारण स्वयं करें.

1 / 150

1) बिहार में डचों ने सबसे पहले किस साल अपना फैक्ट्री स्थापित की?

2 / 150

2) नवपाषाणकालीन स्थल चेचर (श्वेतपुर) कहाँ स्थित है?

3 / 150

3) अक्रियावादी संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?

4 / 150

4) “अगर भाग्य ने मेरा साथ दिया और सौभाग्य मेरा मित्र रहा तो एक दिन मैं मुगलों को हिंदुस्तान से खदेड़ दूँगा.” यह कथन किसने कहा था?

5 / 150

5) संथाल विद्रोह के नेता कौन थे?

6 / 150

6) 1857 के संग्राम को किस क्षेत्र में 'लोटा विद्रोह' कहा गया?

7 / 150

7) आजादी से पूर्व भाषा के आधार पर पहली बार किस राज्य का मांग किया गया था?

8 / 150

8) बिहार में लोकसभा के लिए आवांटित सीटो में से कितना अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित है?

9 / 150

9) राज्य में अध्यादेश किसके द्वारा जारी किया जा सकता है?

10 / 150

10) निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है कि एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल बनाया जा सकता है?

11 / 150

11) बिहार में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया था?

12 / 150

12) मैथिली भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में किस संविधान संशोधन के माध्यम से जोड़ा गया?

13 / 150

13) निम्न में कौन सही है?

  1. राज्य का संवैधानिक प्रधान मुख्यमंत्री होता है जबकि वास्तविक प्रधान राज्यपाल होता है.
  2. विधानसभा अध्यक्ष विधानमंडल का विघटन करता है.

14 / 150

14) निम्न कथनों में कौन सही नहीं हैं?

  1. बिहार के पहले अनुसूचित जाति से मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री थे.
  2. बिहार के पहले निर्दलीय मुख्यमंत्री दीप नारायण सिंह थे.
  3. बिहार के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री अब्दुल गफूर थे.

15 / 150

15) बिहार में विधायिका का विकास से सम्बन्धित कथनों पर विचार करें-

  1. बंगाल से अलग होकर संयुक्त बिहार एव उड़ीसा प्रांत बनने के बाद वर्ष 1912 में विधायी परिषद की स्थापना की गई.
  2. भारत सरकार अधिनियम 1919 के प्रावधानों के तहत वर्ष1920 में बिहार और उड़ीसा प्रांत के लिए गवर्नर के पद का सृजन किया गया.
  3. भारत सरकार अधिनियम 1935 - प्रांतीय स्वायत्ता वर्ष 1935 में द्विसदनीय विधानमंडल की व्यवस्था की गई.

निम्न मे से कौन सही नहीं है?

16 / 150

16) निम्न कथन पर विचार करे-

  1. बिहार में 5000 की जनसंख्या पर ग्राम पंचायत का गठन करने का प्रावधान हैं.
  2. 2500 जनसंख्या पर एक पंचायत समिति गठन करने का प्रावधान हैं.
  3. प्रत्येक 5000 की जनसंख्या पर एक जिला परिषद के सदस्य के प्रत्यक्ष निर्वाचन का प्रावधान हैं.

निम्न में से कौन सही हैं?

17 / 150

17) बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली अभियान किस वर्ष शुरु किया?

18 / 150

18) "लोहा सिंह" नामक प्रसिद्ध नाटक के साहित्यकार कौन है?

19 / 150

19) बिहार के शहरीकरण से संबंधित निम्न कथनों पर विचार करे.

  1. 2011 बिहार के शहरीकरण की दर - 10.3
  2. 2021 में बिहार के शहरीकरण की दर - 15.8
  3. 2022 में बिहार के शहरीकरण की दर - 16.2
  4. 2023 में बिहार के शहरीकरण की दर - 17.6

उपरोक्त में से कौन सही हैं?

20 / 150

20) निम्न में से कौन सही नहीं है?

21 / 150

21) निम्न कथनों पर विचार करे.

  1. बिहार में मॉनसून पूर्वी भाग में 8 जून तथा पश्चिम भाग में 10 जून को प्रवेश करती है.
  2. बिहार में मॉनसून का आगमन सबसे पहले किशनगंज मे होता है.

उपरोक्त कथनों में कौन सही हैं ?

22 / 150

22) बिहार की कृषि जलवायु क्षेत्र से संबंधित विषय पर विचार करे-

  1. 13 जिलों वाला उत्तर पश्चिम जोन. जिसमें 1040 – 1450 मिमी तक वर्षा होती है.
  2. 5 जिले उत्तर पूर्व जोन, जिसमें 1200 मिमी से 1700 मिमी. वर्षा होती है.
  3. 11 ज़िले वाला दक्षिण जोन, जिसमें 990 से 1240 मिमी. वर्षा होती है.

उपरोक्त में से कौन सही नहीं है?

23 / 150

23) बिहार की जलवायु को निम्न मे से कौन प्रभावित नहीं करता है-

24 / 150

24) बिहार में धारवाड़ क्रम की चट्टानें कहाँ पायी जाती हैं?

25 / 150

25) बिहार के कौन - कौन से जिले झारखंड राज्य की सीमा से लगते हैं?

26 / 150

26) बिहार में ग्राम पंचायत के गठन हेतु कितनी जनसंख्या का प्रावधान हैं?

27 / 150

27) बिहार पंचायत अधिनियम 2006 से संबंधित विषयों पर विचार करे :-

  1. अप्रैल 2006 से लागू हुए. इस अधिनियम के तहत बिहार में पहली बार पंचायत चुनाव हुए.
  2. इस अधिनियम के अनुसार बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती राज्य प्रणाली में सबसे निचले स्तर पर ग्राम पंचायत, प्रखंड स्तर पर पंचायत समिति, जिला स्तर पर जिला परिषद.
  3. त्रिस्तरीय पंचायतों के स्थानों या पदों में सभी कोटियों में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण देने का प्रावधान किया गया.

उपरोक्त मे से कौन सही हैं ?

28 / 150

28) बिहार में सोनपुर रेलमंडल का गठन किस वर्ष किया गया था?

29 / 150

29) बिहार में ग्राम पंचायत से संबंधित निम्न बातों में से कौन सही नहीं हैं.

  1. बिहार में ग्राम पंचायत के मुख्यतः 6 विभाग हैं.
  2. ग्राम पंचायत की विधायिका ग्राम कचहरी को माना जाता हैं.
  3. ग्राम कचहरी के पास न्यूनतम रूप से फौजदारी एवं दीवानी मामलों से संबंधित निर्णय करने का अधिकार होता हैं.

30 / 150

30) बिहार में लोकसभा से संबंधित निम्न मे से कौन सही हैं

  1. बिहार में लोकसभा की सीटें 40 हैं.
  2. बिहार में लोकसभा के लिए अनुसूचित जाति के लिए 8 सीटें आरक्षित हैं.
  3. बिहार मे अनुसूचित जनजाति के लिए 2 सीटें आरक्षित है.

31 / 150

31) निम्न पर विचार करें-

  1. पंचायतो का गठन - अनुच्छेद 243(B)
  2. पंचायतों की अवधि - अनुच्छेद 243(G)
  3. पंचायतों के लिए निर्वाचन - अनुच्छेद 243(K)
  4. पंचायतों की शक्तियां, प्राधिकार, उत्तरदायित्व - अनुच्छेद 243(J)

उपरोक्त मे से कौन सही सुमेलित हैं?

32 / 150

32) पटना उच्च न्यायालय के विषय में निम्न कथनों पर विचार करें :-

  1. इसकी स्थापना 2 फरवरी 1916 को किया गया.
  2. इसके प्रथम मुख्य न्यायाधिश न्यायमूर्ति सर एडवर्ड मेर्नाड डेस चैम्पस चामियर थे.
  3. पटना उच्च न्यायालय वर्ष1948 तक बिहार एवम् उड़ीसा दोनों प्रांतों के लिए कार्य किया.

उपरोक्त मे से कौन गलत हैं?

33 / 150

33) मौर्य कला के संबंध में निम्न कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. फाहियान ने मौर्य कालीन राजप्रासाद को देवनिर्मित महल बताया है.
  2. मौर्य कालीन स्तंभ चमकदार पॉलिस युक्त एवं उपर से नीचे की तरफ पतला होते गये हैं.

34 / 150

34) निम्न कथनों पर विचार करें.

  1. नागालैंड विधानसभा NeVa platform (पेपर लेस मोड) पर आने वाला देश का पहला सदन बन गया.
  2. बिहार विधान परिषद NeVa platform पर जानेवाला देश का पहला विधानपरिषद बन गया.

उपरोक्त मे से कौन सही हैं?

35 / 150

35) निम्न मे से किसे 'बाबू' से संबोधित किया जाता है?

36 / 150

36) निम्न मे से कौन बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष थे?

37 / 150

37) जैन धर्म में त्रिरत्न का सिद्धांत दिया गया है, जिसे तीन जौहर भी कहा जाता है. त्रिरत्न के सिद्धांत में सम्यक कर्म, सम्यक ज्ञान एवं सम्यक विश्वास शामिल हैं? इन तीनों में सर्वाधिक बल किस सिद्धांत पर दिया गया है?

38 / 150

38) निम्न मे से कौन सही नहीं है?

  1. भारत में पहली बार जनहित याचिका (PIL) दायर हुई 1975 में हुसैनारा खातून बनाम बिहार सरकार
  2. जनहित याचिका की जननी पुष्पा कपिला हीगोरानी को कहा जाता है.
  3. इसमे सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस पीएन भगवती के एतिहासिक फैसले के तहत बिहार सहित एक साथ देश के 40000 कैदियों को रिहा करा दिया.

39 / 150

39) निम्न में कौन सही हैं-

  1. बिहार का प्रथम भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) गया में हैं.
  2. बिहार का प्रथम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बिहटा में हैं.
  3. बिहार का प्रथम भारतीय सूचना औद्योगिक संस्थान (IIIT) भागलपुर में हैं.
  4. बिहार का प्रथम राष्ट्रीय मेडिकल संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना में है.

40 / 150

40) निम्नलिखित मे से किस अनुच्छेद के तहत राज्य की समस्त कार्यपालिका शक्तियां राज्यपाल में निहित हैं.

41 / 150

41) नगरीय निकाय के पार्षद हेतु निम्न में से कौन सी योग्यता नहीं होनी चाहिए?

42 / 150

42) हिंदी, बिहार की प्रथम राजभाषा है, ऊर्दू को द्वितीय राजभाषा के रुप में कब अपनाया गया?

43 / 150

43) बिहार में आयोजित होने वाली मेलाओं के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार करें :-

  1. सौराठ मेला - मधुबनी जिले के सौराठ गाँव में आयोजित इस मेले का संबंध विवाह से है.
  2. बौंसी मेला - भगवान विष्णु के पूजन हेतु बांका जिले में मंदार पर्वत के नीचे आयोजित किया गया है.
  3. बौंसी मेला - मकर संक्रांति के अवसर पर मनाया जाता है.

उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है?

44 / 150

44) इसके अंतर्गत बिहुला-बिसहरी की दंत-कथाओं का चरित्र चित्रण होता है, यह मुख्यतः भगलपुर से प्रारंभ हुई थी. - यह किस चित्रकला शैली के बारे में बताता है?

45 / 150

45) निम्न में से कौन-सा लोक नाटक/लोक नृत्य बिहार से संबंधित नहीं है?

46 / 150

46) निम्न मे से कौन-सा कथन असत्य है?

  1. 1917 में गाँधी जी के पहल बार पटना आगमन के दौरान पटना रेलवे स्टेशन का नाम बांकीपुर रेलवे स्टेशन था.
  2. 1918 ई० में बांकीपुर लॉन (पटना लॉन) मे हुई गांधी जी की रैली के बाद इसका नाम गांधी मैदान कर दिया गया.

47 / 150

47) बिहार में होने वाली वर्षा के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें.

  1. बिहार में वर्षा का वितरण असमान है. यहाँ वर्षा असमान होने का मुख्य कारण उच्चावच में भिन्नता एवं समुद्र से बढ़ती दूरी है.
  2. पूर्वोतर बिहार एवं तराई प्रदेश में बिहार में सर्वाधिक वर्षा होती है.

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

48 / 150

48) 'कन्या उत्थान योजना' बिहार सरकार द्वारा किस वर्ष शुरू की गई थी?

49 / 150

49) डोलोमाइट, बिहार के किस जिले में पाया जाता है?

50 / 150

50)

  1. बिहार में सर्वाधिक अभ्रक का उत्पादन करने वाला जिला नवादा है.
  2. भारत में सबसे उच्च कोटि का चूना पत्थर रोहतास और कैमूर जिले के कैमूर पठार में पाया जाता है.
  3. बिहार के एक मात्र रोहतास जिले में यूरोनियम के भंडार पाए जाते हैं.

उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है?

51 / 150

51)

  1. उच्च न्यायालय के संदर्भ में संविधान में व्यवस्था अनु० 214 के तहत की गई है.
  2. 1972 में पटना उच्च न्यायालय की बेंच की स्थापना राँची में किया गया.

उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है?

52 / 150

52) बिहार के रागों के संदर्भ मे दिए गए सम्मेलनों में कौन गलत है?

53 / 150

53) पादरी की हवेली के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार करें :-

  1. इसका वास्तविक नाम 'पादरी-की-हवेली' था, यह पटना सिटी में सबसे पुराना प्रसिद्ध गिर्जाघर है.
  2. इसे बनाने का कार्य 'फादर जोसेफ' ने किया.
  3. 'मदर टेरेसा' ने यहीं नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया था.

उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

54 / 150

54) के० टी० शाह के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार करें:-

  1. ये बिहार से संविधान सभा के सदस्य चुने गए थें.
  2. इन्होंने भारत को राज्यों का संघ बनाने का प्रस्ताव रखा था.
  3. ये एक नाटककार थें जो भागलपुर में जन्में थें.

उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है?

55 / 150

55) निम्न कथनों पर विचार करें :-

  1. बिहार का राज्य गीत 'मेरे भारत के कंठहार' है.
  2. इस गीत की रचना शिवकुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया ने किया.
  3. 22 मार्च 2012 को आधिकारिक तौर पर इस गीत को राज्य गीत गीत के रूप में अपनाया गया.

उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है?

56 / 150

56) निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर भगवान शिव को समर्पित नही है?

57 / 150

57) बिहार के क्षेत्रफल के अनुसार पांच बड़े जिलों का सही क्रम है :-

(अवरोही क्रम में)

58 / 150

58) निम्न कथनों पर विचार करें :-

  1. बिहर कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है.
  2. गया, कर्क रेखा के सर्वाधिक नजदिक स्थित जिला है.
  3. बिहार में पूरब से पश्चिम तक चौड़ाई 483 किमी० है.
  4. सोन नदी, दक्षिण बिहार को दो बराबर भागों में बांटती है.

उपरोक्त में से कौन-सा कथन सत्य है?

59 / 150

59) बिहार में राष्ट्रापति शासन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-

  1. बिहार में अब तक कुल 9 बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ है.
  2. बिहार में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन जून 1968 को लागू किया गया था.
  3. बिहार में अंतिम बार राष्ट्रपति शासन 2003 में लागू हुआ था.

उपरोक्त में से कौन-सा कथन असत्य है?

60 / 150

60) बिहार लोक सेवा आयोग के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार करें :-

  1. बिहार लोक सेवा आयोग की स्थापना 1 अप्रैल 1949 को हुई थी.
  2. बिहार लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष राजेद्र धारी सिन्हा थें.
  3. बिहार लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष श्री परमार रविमनु भाई रहै.

उपरोक्त में से कौन-सा कथन सत्य है?

61 / 150

61) किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन किसके द्वारा किया जा सकता है?

62 / 150

62) 2011 के जनगणना अनुसार बिहार के किस जिले की महिला साक्षरता सबसे कम है?

63 / 150

63) जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के कितने जिलों का साक्षरता दर राष्ट्रीय साक्षरता औसत से ऊपर है?

64 / 150

64) बिहार में उपजाए जाने वाले मोटे अनाजों में रागी का महत्वपूर्ण स्थान है. निम्न मे से बिहार के किस जिले में रागी का उत्पादन नहीं होता है?

65 / 150

65) निम्न में से कौन सा युग्म बेमेल हैं?

66 / 150

66) बिहार कौन सी मिट्टी दलहन के उत्पादन हेतु सर्वाधिक उपयुक्त मानी जाती है?

67 / 150

67) शेरशाह के प्रशासन व स्थापत्य के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार करें :-

  1. शेरशाह ने राजस्व प्रणाली का एक नया रूप विकसित किया जो कालांतर में उतरी भारत के एक विस्तृत क्षेत्र में जब्ती प्रणाली के नाम से लागू हुआ.
  2. पटना मे एक दुर्ग का निर्माण कराकर बिहार की राजधानी के रूप में स्थापित करने का उल्लेख तारीखे फिरोजशाही में मिलता है.
  3. सुलेमान करारानी को शेरशाह ने बिहार का मुक्ता नियुक्त किया.

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही नहीं है?

68 / 150

68)

  1. पालों के पतन के बाद बिहार में जनजातिय राज्यों का उदय हुआ, जिनमें चेरो राज प्रमुख था.
  2. धुधीलिया नामक चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियां था.
  3. चेरों के चौथे राज्य, जिसका मुख्यालय देव मार्केण्डे था, का राजा फूलचंद ने ही जगदिशपुर मेले को शुरू किया था.

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

69 / 150

69) बिहार के किस प्रशासक को 'सुल्तान उस शर्क' की उपाधी प्राप्त थी?

70 / 150

70) गया प्रशस्ति के अनुसार बलबन के शासनकाल में गया का क्षेत्र दिल्ली के अधिन था, गया प्रशस्ति किस शासक की थी?

71 / 150

71) तिब्बती यात्री धर्मावमिन ने कर्नाट शासकों के राज्य तिरहुत पर किस तुर्क सेनापति के असफल अभियान की चर्चा की है?

72 / 150

72) तुरुष्कदंड नामक 'कर' की चर्चा कहाँ से मिलती है?

73 / 150

73) हूण शासक मिहिर कुल ने पाटलिपुत्र पर आक्रमण कर के किस शासक को बंगाल तक खदेड दिया था?

74 / 150

74) किस बौद्ध संगिति में सभा की कार्रवाई को पाली के स्थान संस्कृत भाषा में संचालित किया गया तथा त्रिपिटकों पर प्रमाणिक भाष्य विभाषशास्त्र की रचना हुई?

75 / 150

75) बुद्ध की जन्मस्थली का विशद विवरण अशोक के किस अभिलेख में हुआ है?

76 / 150

76) निम्न में से क्या सही सुमेलित नहीं है?

77 / 150

77)

  1. वज्जि संघ का संविधान एवं प्रशासन संघात्मक कुलीनतंत्र की तरह था.
  2. राजाओं की सभा प्रशासन देखती थी, जिसमें 7707 सदस्य थे तथा आपस में विचार-विमर्श के बाद निर्णय लेते थे.
  3. राजाओं की सभा संस्था कहलाती थी, जबकि कार्यकारिणी महासमिति के समान थी.
  4. वज्जि संघ के प्रधान चेटक की पुत्री का विवाह मगध नरेश अजातशत्रु के साथ हुआ था.

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

78 / 150

78) वज्जि संघ के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

  1. गंगा के उत्तर में वर्तमान तिरहुत प्रमंडल में स्थित वज्जि संघ के सम्भवतः आठ सदस्य थे.
  2. वज्जि संघ का सबसे प्रबल सदस्य लिच्छवी राज्य था.
  3. लिच्छवी राज्य के शासक क्षत्रिय थे.
  4. कौटिल्य ने लिच्छवी राज्य का उल्लेख 'राजशब्दोपजीवी संघ' के रूप में किया है.

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

79 / 150

79) किस स्रोत के अनुसार कीकट एक अपवित्र प्रदेश है, जबकि गया पवित्र है?

80 / 150

80) किस स्रोत के अनुसार विदेह माधव और उनके पुरोहित गौतम राहूगण ने सरस्वती नदी के तट से आगे की ओर बढ़कर सदानीरा को पार किया ?

81 / 150

81)

  1. बिहार के उत्तरी भाग में पुरापाषाण काल के औजार मिलें हैं, जिनमें पत्थर की कुल्हाड़ी के फल, चाकू और खूर्पी शामिल हैं.
  2. चिरांद और चेचर से नव पाषाण काल के साथ-साथ ताम्रपाषाण कालिन औजारें भी देखने को मिलती हैं.
  3. बक्सर एवं चिरांद से पूर्व उतरी काले चमकीले मृदभांड के प्रमाण मिले हैं.

उपरोक्त में से कौन सा/सा/से कथन सत्य है?

82 / 150

82) बिहार की सिंचाई परियोजनाओं एवं लाभान्वित जिलों का कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित है?

83 / 150

83) बिहार की प्रमुख नहरों एवं उनके उदभव संबंधी जिलों का कौन-सा जोड़ा बेमेल है?

84 / 150

84)

  1. बिहार विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष नंद किशोर यादव की राजनीतिक यात्रा 1978 ई० में शुरु हुई थी.
  2. विधान सभा के वर्तमान अध्यक्ष नंद किशोर यादव पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र से सात बार विधायक चुने गए हैं.

इनमें से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

85 / 150

85) सूची-I एवं सूची-II को सही सुमेलित करें-

सूची-I (खनिज) - सूची-I (जिला)

A. पेट्रोलियम – 1. मुंगेर

B. सॉप स्टोन - 2. गया

C. अग्नि सह मिट्टी - 3. किशनगंज

D. यूरेनियम - 4. भागलपुर

A B C D

86 / 150

86) बिहार के निम्न में से किस जिले में सिचाई का प्रमुख साधन नहर नहीं है-

87 / 150

87) कोसी नदी के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार करें:-

  1. कोसी का उद्गम नेपाल के गोसाईनाथ धाम से होता है.
  2. यह सात धाराओं से मिलकर बना है.
  3. इसकी मुख्य धारा 'अरुण' एवरेस्ट पर्वत के उत्तर में तिब्बत से निकलती है.
  4. इसका वास्तविक नाम कौशिकी है.

उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है?

88 / 150

88) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले बिहार के प्रथम न्यायाधीश थें :-

89 / 150

89) बिहार में तंबाकू की खेती मुख्यतः किस नदी की घाटी में किया जाता हैं?

90 / 150

90) बिहार में साल के वृक्ष मुख्यतः किस जिले में पाये जाते है?

91 / 150

91) निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी दक्षिण बिहार के मैदान की मिट्टी नहीं है?

92 / 150

92)

  1. भारत शासन अधिनियम, 1919 द्वारा भारत के सभी प्रांतों में द्वैध शासन प्रारम्भ किया गया था. इस समय भारत में कुल 14 प्रांत थें.
  2. बिहार में द्वैध शासन का प्रारम्भ 27 दिसम्बर 1926 को हुआ, इसी समय सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा बिहार के गवर्नर बने.
  3. रक्षित विषय का शासन गवर्नर अपने कार्यकारिणी परिषद् के परामर्श से करता था.

उपरोक्त में से कौन सा कथन सत्य है?

93 / 150

93) सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान मई 1930 ई० में पटना मैं स्थापित स्वदेशी संघ के अध्यक्ष थें-

94 / 150

94) कोल विद्रोह के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार करें :-

  1. कोल विद्रोह का क्षेत्र पश्चिम घाट था.
  2. कोल विद्रोह में मुण्डा तथा हो जनजाति के लोगों ने भाग लिया.
  3. इस आंदोलन का प्रमुख नेता बुद्धों भगत और सूर्या मुंडा थें.

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

95 / 150

95) तमाड़ विद्रोह किस जनजाति के द्वारा किया गया था?

96 / 150

96) निम्न कथनों पर विचार करें :-

  1. 1899 ई० में ब्वॉयज एशोसिएसन की स्थापना की गई थी. 1906 ई० में कृष्ण सिंह और तेजेश्वर प्रसाद ने बिहार स्टुडेन्टस कॉन्फ्रेंस की स्थापना की.
  2. 1916 ई० में शिक्षा सदस्य सर शंकरन नायर ने केन्द्रीय विधायिका परिषद् में पटना विश्वविद्यालय विधेयक प्रस्तुत किया.

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

97 / 150

97) व्यक्तिगत सत्याग्रह के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार करें-

  1. महात्मा गांधी ने 1940 में कांग्रेस के रामगढ़ अधिवेशन में व्यक्तिगत सत्याग्रह का नारा दिया.
  2. विनोवा भावे प्रथम व जवाहरलाल नेहरू दूसरे सत्याग्रही थे.
  3. व्यक्तिगत सत्याग्रह 17 अक्टूबर 1940 ई० को पवनार से प्रारम्भ हुआ, इस आंदोलन को 'दिल्ली चलो आंदोलन' भी कहा गया.
  4. बिहार के प्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रही श्रीकृष्ण सिंह थे.
  5. बिहार के दूसरे सत्याग्रही राजेन्द्र प्रसाद थे.
  6. बिहार की महिलाओं ने भी इसमें भाग लिया और गिरफ्तार भी हुई

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

98 / 150

98) बिहार प्रांतीय किसान सम्मेलन के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार करे :-

  1. प्रथम बिहार प्रांतीय सम्मेलन 1929 में स्वामी सहजानंद सरस्वती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. इस सम्मेलन के सचीव राजेन्द्र प्रसाद थे.
  2. बिहार प्रांतीय किसान सभा का दूसरा सम्मेलन 29-30 अगस्त 1934 को पुरुषोत्तम दास टंडन की अध्यक्षता में गया में सम्पन्न हुआ.

उपरोक्त में से कौन सा कथन असत्य है?

99 / 150

99) बिहार में किसान सभा के गठन के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार करें :-

  1. बिहार के मुंगेर में 1922-23 में शाह मोहम्मद जुबैर की अध्यक्षता में किसान सभा का गठन हुआ.
  2. श्रीकृष्ण सिंह इसके उपाध्यक्ष थे और सिद्धेश्वरी चौधरी एवं नंद कुमार सिंह सचिव थे.

उपरोक्त में से कौन सा सही है?

100 / 150

100) बिहार में अस्पृश्यता निवारण आंदोलन चलाने के लिए 6 नवम्बर 1932 को बिहार प्रांतीय बोर्ड की स्थापना हुई. प्रांतीय अस्पृश्यता निवारण सम्मेलन पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में सम्पन्न हुआ, इस सम्मेलन की अध्यक्षता किसने किया?

101 / 150

101)

  1. 05 जुलाई 1930 को गिरफ्तार कर राजेन्द्र प्रसाद को हजारीबाग जेल में डाल दिया गया.
  2. बंदी कैदी नामक हस्तलिखित मासिक पत्र तथा कारागार नामक मासिक पत्रिका दोनो हजारीबाग जेल से प्रकाशित होती थीं.
  3. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान गिरफ्तारी के बाद राजेन्द्र प्रसाद ने ब्रज किशोर सिंह को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था.

उपरोक्त में से कौन सा सही है?

102 / 150

102) बिहार से प्रकाशित होने वाली निम्न प्रकाशनों के प्रकाशक/ संपादकों के मिलान में कौन सा सुमेलित नहीं है?

103 / 150

103) बिहार में चौकीदारी कर नहीं देने का अभियान देश-व्यापी किस आंदोलन के अंतर्गत चलाया गया था?

104 / 150

104) 'महात्मा गाँधी एंड बिहार सम रेमिनिसंसेस' के लेखक कौन हैं?

105 / 150

105) बिहार के किस वकील ने 'असहयोग आंदोलन' के समय अपनी लाभप्रद वकालत छोड़ दी थी?

106 / 150

106) 'चम्पारण एग्रेरेरियन समिति के अध्यक्ष कौन थे?

107 / 150

107) 1920-22 के असहयोग आंदोलन के दौरान बिहार में प्रचलित मान्यताओं में से एक यह भी थी कि उनकी जीत होगी, क्योंकि गांधी :-

108 / 150

108) बिहार में ऐसा कौन सा गांधीवादी कार्यकर्ता था, जो गांधी जी के आदेश को नहीं माना एवं अपने जिला में होमरूल लीग की स्थापना की?

109 / 150

109) 1914 ई० में इंग्लैण्ड भेजे जाने वाले शिष्टमंडल में निम्नलिखित बिहारी नेता सम्मिलित था-

  1. मजहरूल हक
  2. सच्चिदानंद सिंहा
  3. व्रजकिशोर प्रसाद
  4. सैयद हसन इमाम

110 / 150

110) निम्न में से कौन मुजफ्फरपुर बमकांड में संलग्न था/थें?

  1. खुदी राम बोस
  2. प्रफुल्ल चाकी
  3. बारीन्द्र कुमार घोष
  4. भुपेन्द्र नाथ दत्त

111 / 150

111) सैय्यद अहमद की मृत्यु के बाद वहाबियों का नेता कौन बना?

112 / 150

112) बिहार में मराठा आक्रमण की निगरानी के लिए निम्न में से किसे नियुक्त किया गया था?

113 / 150

113) 'खुलासतुन तवारीख' नामक पुस्तक के लेखक है:-

114 / 150

114) प्लासी युद्ध के बाद लार्ड क्लाइव ने मीरन को बिहार का उप-नवाब नियुक्त किया था, मीरन किसका पुत्र था?

115 / 150

115) 1857 के विद्रोह से बिहार का कौन सा भाग अप्रभावित रहा?

  1. दानापुर
  2. पटना
  3. आरा
  4. मुजफ्फरपुर
  5. मुंगेर

116 / 150

116)

  1. फर्रूखसियर के शासनकाल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का प्रभुत्व स्थापित हो गया था.
  2. शुजाउद्दीन ने बिहार क्षेत्र का प्रशासन चलाने के लिए नवाब अलीवर्दी खां को नवाब या नायब नाजिम नियुक्त किया.
  3. 1739 ई. में शुजाउद्दीन की मृत्यु के बाद अलीवर्दी खाँ ने गिरिया के युद्ध में शुजाउद्दीन के वंशजों को हराया था.

उपरोक्त में से कौन सा सत्य है ?

117 / 150

117) निम्न कथनों पर विचार करें :-

  1. देश का एक मात्र डॉल्फिन अभ्यारण्य बिहार के भागलपुर जिलें में गंगा नदी में स्थित है.
  2. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार बिहार का बांका जिला वन क्षेत्र 2019 के तुलना में वर्ष 2021 में 16.29 वर्ग० किमी० बढ़ा है जो राज्य में सबसे अधिक है.
  3. वर्ष 2023 में बिहार में सर्वाधिक वर्षा किशनगंज व न्यूनतम वर्षा अरवल में हुई थी.

उपरोक्त में से कितने कथन सत्य है?

118 / 150

118) बिहार के जलप्रपात से संबंधित कथनों पर विचार करे :-

  1. कोडरमा पठार से उतरने वाली सात धाराओं से मिल कर बनी नदी पर स्थित है जिआरकुण्ड जलप्रपात
  2. सुखलदारी जलप्रपात, कैमूर पठार में कनहर नदी पर स्थित है.
  3. करकट गढ़ जलप्रपात कैमूर पठार में बिहार के कैमूर व उत्तर प्रदेश के सीमा पर स्थित है.

उपरोक्त में से कौन सा कथन सत्य है?

119 / 150

119) वर्ष 2024-25 बिहार आर्थिक सर्वेक्षण में बिहार राज्य का अपना राजस्व, सकल राज्य घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत है-

120 / 150

120) समेकित बागवानी विकास मिशन के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार करें :-

  1. इसका क्रियान्वयन राज्य के 23 जिलों में किया जा रहा था.
  2. इस योजना के तर्ज पर मुख्यमंत्री बागवानी विकास मिशन का क्रियान्वयन राज्य के शेष 15 जिलों में किया जा रहा है.

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

121 / 150

121) निम्न कथनों पर विचार करें :-

  1. सुतपिटक में बुद्ध के धार्मिक विचारों एवं उपदेशों का संग्रह किया गया है.
  2. सुतपिटक गध और पद्य दोनों में मिश्रित है. यह 7 निकायों में विभाजित है.

उपरोक्त में से कौन सा सही सुमेलित है?

122 / 150

122) चंदगुप्त विक्रमादित्य के दरबार में उपस्थित विद्वानों को नवरत्न कहा जाता था, निम्न विद्वानों और उनकी कृतियों के साथ कौन सा युग्म गलत है?

123 / 150

123) कौटिल्य के अर्थशास्त्र के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार करें :-

  1. अर्थशास्त्र एक राजनीति पर आधारित ग्रंथ हैं.
  2. अर्थशास्त्र 15 अधिकरण, 180 प्रकण, 150 अध्याय 6000 श्लोक है.
  3. यह गद्य तथा पद्य दोनों शैली में है.

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

124 / 150

124) निम्नलिखित मुगल सम्राट एवं उसी द्वारा नियुक्त बिहार के गर्वनर का कौन-सा जोड़ा बेमेल है?

125 / 150

125) मुगल साम्राज्य एवं बिहार के संबंध में इनमें से कौन सा कथन सत्य है?

126 / 150

126) बिहार में स्वदेशी आंदोलन के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें :-

  1. 16 अक्टूबर, 1905 ई० को सतीश चंद्र चक्रवर्ती की प्रेरणा से दरभंगा में राखी बंधन दिवस मनाया गया था.
  2. सतीश चंद्र चक्रवती प्रख्यात देशभक्त अश्विनी कुमार दत के शिष्य थे.

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

127 / 150

127) बिहार के संदर्भ में जानकारी देन वाले पुस्तकों व उनके लेखकों का सही सुमेलन करें :-

पुस्तक - लेखक

A. वर्णरत्नाकर - 1. इख्तसान देहलवी

B. अफसाना ए शाही - 2. शेख कबीर

C. रियाज उस सलातीन - 3. चंद्रशेखर

D. बसातीकुल उस - 4. गुलाम हुसैन और 5. ज्योतिश्वर

A B C D

128 / 150

128) तबकाते-ए-नासिरी के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें :-

  1. इसमें बिहार के मध्य कालिन इतिहास की जानकारी प्राप्त होती है.
  2. यह भारत में लिखी गई फारसी भाषा की प्रथम पुस्तक है.

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

129 / 150

129) नालंदा के बड़ागांव में स्थित नालंदा महाविहार का पता किसने लगाया?

130 / 150

130) बुनकर समुदाय के हित में 'मोमिन कांग्रेस' की स्थापना किसने की थी?

131 / 150

131) निम्न कथनों पर विचार करें :-

  1. 'बकाश्त आंदोलन' का संबंध सीमीत किसानों की भूमि वापसी से था.
  2. इस आंदोलन का नेतृत्व छपरा में राहुल सांकृत्यायन तथा कार्यानंद शर्मा ने किया.
  3. बकाश्त आंदोलन की शुरुआत बिहार में स्वामी सहजानंद सरस्वती ने की थी.

उपरोक्त में से कौन सा सही है?

132 / 150

132) 11 अगस्त 1942 को बिहार सचिवालय कांड में शहीद होने वाले सात शहीदों में प्रथम कौन थें?

133 / 150

133) बिहार में जमींदारी प्रथा को समाप्त करने में मुख्य भूमिका किसकी थी?

134 / 150

134) प्रभावती देवी जो भारत के स्वधिनता संघर्ष में बिहार की सक्रिय महिलाओं में थी, इनके बारे में दिए गए तथ्यों पर विचार करें :-

  1. ये जयप्रकाश नारायण की पत्नी तथा ब्रजकिशोर प्रसाद की पुत्री थी.
  2. तिलक स्वराज्य फण्ड में धन जमा करवाने में मुख्य भूमिका निभायी थी.
  3. इन्होंने अशिक्षा, बाल विवाह, पर्दा प्रथा आदि का विरोध कर के नारी समाज को जागृत किया.

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

135 / 150

135) सच्चिदानंद सिंह के संदर्भ में दिए गए कथनों पर विचार करें-

  1. इनका जन्म 10 नवम्बर 1871 को सारण जिलेमें हुआ था.
  2. बिहार को एक पृथक प्रांत में गठित करने का मुख्य श्रेय इन्हें जाता है.
  3. 1909 में भागलपुर में बिहार प्रांतीय कांग्रेस का द्वितीय सम्मेलन इनकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ.
  4. संविधान सभा के प्रथम बैठक की अध्यक्षता किए.

उपरोक्त में से कितने कथन सही हैं?

136 / 150

136) 'दुखी', 'दुखी आत्मा', 'दुखी हृदय' जैसे शब्द चम्पारण के किसानों की बदहाली पर किसने कहे थे?

137 / 150

137) निम्न कथनों पर विचार करें :-

  1. 1931 में गंगाशरण सिन्हा, रामवृक्ष बेनीपुर और रामानंद मिश्रा आदि ने 'बिहार सोशलिष्ट पार्टी' नामक एक संगठन स्थापित किया.
  2. 1934 में औपचारिक रूप से आचार्य नरेन्द्र देव, मिनू मसानी तथा जय प्रकाश नारायण ने कांग्रेस सोशलिष्ट पार्टी का गठन किया.
  3. कांग्रेस सोशलिष्ट पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण थें.
  4. सामाजवादी पार्टी ने किसानों और मजदूरों को संगठित करने और उन्हें आर्थिक न्याय दिलाने के उद्देश्य पर कार्य किया.

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

138 / 150

138) बिहार के सात शहीद में से दिए गए को उनके गृह शहीद ग्राम से सुमेलित करें-

A. उमाकांत प्रसाद सिंह - 1. सिलहट

B. जगपति कुमार - 2. नरेंद्रपुर

C. देवीपद चौधरी - 3. खड़गरा

D. सतीश प्रसाद झा - 4. खराठी

A B C D

139 / 150

139) निम्न में से कौन कथन सही नहीं है?

140 / 150

140)

  1. 20 जुलाई 1937 ई० को कांग्रेस विधायक दल के नेता श्रीकृष्ण सिंह ने मंत्रिमंडल का गठन किया तथा प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया.
  2. श्रीकृष्ण सिंह के मंत्रिमंडल में राजेन्द्र प्रसाद को वित्त मंत्री नियुक्त किया गया.
  3. राजनैतिक बंदियों की रिहाई की मांग के को ठुकराये जाने के कारण 15 फरवरी 1938 ई० को बिहार के प्रधानमंत्री श्री कृष्ण सिंह ने त्यागपत्र दे दिया.

उपरोक्त में कौन सा कथन सही है?

141 / 150

141) बिहार के साथ-साथ बंगाल, मद्रास, बम्बई, संयुक्त प्रांत, और असम में पहली बार द्वितीय सदन की व्यवस्था की गई :-

142 / 150

142) बिहार के किस समाजवादी नेता को "जननायक" की उपाधि दी गई?

143 / 150

143) बिहार में समाजवादी आंदोलन की बौद्धिक नींव रखने वाले प्रमुख नेता कौन माने जाते हैं?

144 / 150

144) बिहार में फलोत्पादन (Horticulture) में सर्वाधिक उगाया जाने वाला फल कौन-सा है?

145 / 150

145) बिहार के किस जिले में चाय की खेती की जाती है?

146 / 150

146) बिहार में कौन-सी मिट्टी आलू उत्पादन के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है?

147 / 150

147) बिहार की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा क्षेत्र कौन-सा है?

148 / 150

148) बिहार के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का लगभग कितने प्रतिशत भाग वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है?

149 / 150

149) बिहार में गन्ना उत्पादक प्रमुख क्षेत्र कौन-सा है?

150 / 150

150) बिहार की प्रमुख औद्योगिक इकाई "बरौनी रिफाइनरी" किस जिले में स्थित है?

Your score is

The average score is 0%

0%

How to Access the other BPSC Prelims Mock Test?

You can attempt the BPSC Bihar Special or other Mock Test (71st CCE Prelims 2025) absolutely free. For more mock tests and practice sets, Visit Here to explore our complete BPSC Test Series 2025.

BPSC Bihar Special Mock Test

We have published 10 Full Length Mock Test and these may be accessed on Mock Test Section. Further, 02 Bihar Special Mock Test is going to be published. Here is the one and another will be published soon.

Share Your Feedback

After completing the test, we highly encourage you to comment below and share:

  • Your valuable review
  • Any issues you faced
  • Suggestions for improvement

Your feedback helps us improve the test series for all BPSC aspirants.

Join Our Preparation Community

Stay connected with thousands of other BPSC aspirants and get:

  • Daily quiz updates
  • Study materials
  • Latest news on BPSC exams

🔹 Join our TELEGRAM Channel
🔹 Join our WHATSAPP Group

Official BPSC Website

For the latest official notifications, syllabus, and updates related to the 71st BPSC CCE Prelims 2025, visit the BPSC Official Website.

Related Resources

You may refer to our subject specific resources to get some more insights & preparation:

Conclusion

The BPSC Mock Test for 71st CCE Prelims 2025 is a golden opportunity for all serious aspirants to assess their preparation for free. Consistent practice through quality mock tests is the key to cracking this highly competitive exam. Attempt this test today, analyze your performance, and move one step closer to your dream of becoming a Bihar Administrative Officer.

Spread the love!
मुख्य बिंदु
Scroll to Top