21 जनवरी, 1972 को मणिपुर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला और 60 निर्वाचित सदस्यों वाली विधानसभा गठित की गई. इससे पहले यह एक केंद्र-शासित प्रदेश था. मणिपुर के पड़ोसी राज्य हैं - उत्तर में नागालैंड, दक्षिण में मिजोरम, पश्चिम में असम, और पूर्व में म्यांमार.
मणिपुर की भाषा मेइतिलोन है, जिसे मणिपुरी भी कहते हैं. यहाँ कुकी जनजाति का भी निवास है. बौद्ध विद्वान् और भिक्खु तारानाथ के प्रसिद्ध किताब "तारानाथ का भारत में बौद्ध धर्म का इतिहास" में "को की" लोगों पर एक अध्याय हैं. कुकी जनजाति का नाम अंग्रेजों द्वारा यहीं से लिए जाने का संभावना है.
कुकी शब्द 1777 में ब्रिटिश द्वारा उपयोग में लाया गया, जब चटगांव के प्रमुख ने ब्रिटिश गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स से पहाड़ियों से कुकी छापे के खिलाफ मदद की अपील की थी. तारानाथ के अनुसार कुकी बौद्ध मतावलम्बी हैं.
कुकी जनजाति को चिन, जोमी, मिजो भी कहा जाता है. ये समुदाय भारत के उत्तरपूर्वी राज्यों, उत्तरी म्यांआर, बंगलादेश के चित्तग्राम पहाड़ियों के निवासी हैं. ये अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर सभी उत्तरपूर्वी राज्यों में रहते हैं. कुकी लोग मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम के साथ-साथ पड़ोसी देशों बांग्लादेश और म्यांमार में एक जातीय समूह हैं. अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर ये जनजाति ब्रिटेन की औपनिवेशिक नीति की वजह से है. कुकी जनजातियों का प्रमुख भोजन मछली है.
कांग, थांग-ता, सरित सरत, लामजेल, मंगजोंग इत्यादि यहाँ के प्रसिद्ध खेल है. मणिपुर में कई तरह के नृत्य किए जाते हैं जैसे कि थबल चोंगबा. मणिपुर के राज्य प्रतीक हैं - नोंगिन (राज्य पक्षी), संगाई (राज्य पशु), और शिरुई लिली (राज्य पुष्प). कंगला यहाँ का ऐतिहासिक स्थल है.