[Hindi] BPSC Prelims 2025 (71st CCE) free Mock Test 3

0%

BPSC Full Mock Test 3

  1. नमस्कार अभ्यर्थियों,
  • यह मॉक टेस्ट (Mock Test) BPSC Prelims 2025 को ध्यान में रखकर लिखा गया हैं.
  • इस मॉक टेस्ट में महत्वपूर्ण प्रश्नों को समाहित करने का प्रयास किया गया है.
  • कुल 120 मिनट का समय निर्धारित हैं.
  • निर्धारित समय में टेस्ट जमा न करने पर यह स्वतः जमा हो जाएगा.

1 / 150

1) बिहार का दूसरा सबसे बड़ा विश्वस्तरीय संग्रहालय कहाँ स्थापित किया गया हैं?

2 / 150

2) ईरान-इस्राइल तनाव के दौरान चर्चित 'बंकर बस्टर बॉम्ब' किस देश के पास है?

3 / 150

3) शाही लीची बिहार के किस जिले का उपज हैं?

4 / 150

4) राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी बिहार के किस जिले से संबंधित हैं?

5 / 150

5) बिहार के किस जिले में डबल डेकर फ्लाई ओवर बनाया गया हैं?

6 / 150

6) नीति आयोग ने हाल ही में बिहार के 13 पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिला कार्यक्रम में शामिल किया हैं. विकल्प में दिए गए समूहों में कौन सा इसमें शामिल नहीं हैं?

7 / 150

7) बिहार के सारण के मढ़ौरा स्थित रेल इंजन कारखाना से किस देश को रेल इंजन की आपूर्ति की जाएगी?

8 / 150

8)

'पुनौरा धाम' बिहार के किस जिले में स्थित हैं?

9 / 150

9) पुंगनूर गाय के नस्ल के लिए कौन सा राज्य प्रसिद्ध हैं?

10 / 150

10) निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. स्मार्ट ग्राम पंचायत योजना के तहत सभी पंचायतों को वाई-फाई से लैस करने वाला बेगूसराय बिहार का पहला जिला बन गया.
  2. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गया जिले के सिलौजा पर दुनिया के सात आश्रयों की प्रतिकृति तैयार की जा रही है.
  3. पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने 25 सितंबर 2024 को बिहार का पहला स्पोर्ट क्लाइंबिंग वॉल (30 फीट लंबी) का उद्घाटन किया.

11 / 150

11) निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. वर्ष 2023 में बिहार में 8 करोड़ 21 लाख 32 हजार 277 पर्यटकों ने बिहार का भ्रमण किया.
  2. बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने 25 सितंबर 2024 को कहा कि बिहार में पहली बार बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन के साथ 81 गुड़ इकाइयों के लिए 12 करोड़ 40 लाख रुपये स्वीकृत किए गए.
  3. बिहार सरकार ने अगड़ी जातियों के लिए सवर्ण आयोग का निर्णय लिया है, जिसमें सोने के कारोबारियों के व्यापार की अध्ययन की जाएगी.

12 / 150

12) निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग प्रमुख ने बिहार के मदरसों के पाठ्यक्रम और स्कूलों में हिन्दू बच्चों के नामांकन की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र से जांच की मांग की थी.
  2. बिहार की 9 महिला ग्राम प्रधानों को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था.

13 / 150

13) निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. बिहार सरकार ने पटना में 100 एकड़ क्षेत्रफल में खेल गाँव सिटी का निर्माण करने की घोषणा की.
  2. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य को फाइलेरिया से मुक्त करने के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) कार्यक्रम की शुरुआत की.

14 / 150

14) 15 जनवरी 2025 को सर्बिया के नोवाक जोकोविच कितने मैचों के साथ सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया?

15 / 150

15) निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन गलत है/हैं?

  1. 29 दिसंबर 2024 को मिस्र ने स्वेज नहर के 10 किलोमीटर के नए विस्तार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
  2. 3 जनवरी 2025 को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक डॉ. एन. कलाईसेल्वी ने राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान का भोपाल, मध्य प्रदेश के साथ मिलकर डिजाइनिंग सुविधा की शुभारंभ किया.
  3. 20 दिसंबर, 2024 को रवांडा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों के अनुसार मारबर्ग वायरस रोग (एमवीडी) के प्रकोप को आधिकारिक तौर पर समाप्त घोषित कर दिया.

16 / 150

16) 6 जनवरी 2025 को निम्नलिखित में से किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने एशिया की सबसे बड़ी ऊपरी त्वचीय लहर बेसिन (शीलो वेव बेसिन) अनुसंधान सुविधा शुरू की?

17 / 150

17) निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) ने 6 जनवरी 2025 को महिला सबसे बड़ी व्यापार मालिका को सशक्त बनाने के लिए सहभागिता करते हुए व्यापारिका 'न्यू शोफ' के तहत 'एमपॉवर 2025' बिज़ - सपनों को उड़ान' के लगभग 40 कार्यक्रमों की शुरुआत की.
  2. 1 जनवरी 2025 को भोपाल गैस त्रासदी के खतरनाक कचरे को धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचाया गया.
  3. पाकिस्तान ने 1 जनवरी 2025 को एक द्विपक्षीय समझौते के तहत भारत के साथ अपने परमाणु प्रतिष्ठानों को सुरक्षा को आपसी आदान-प्रदान किया, जो दोनों पक्षों को एक-दूसरे की परमाणु सुविधाओं पर हमला करने से रोकता है.

18 / 150

18)

भारतीय वायुयान अधिनियम, 2024 के बारे में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. 5 दिसंबर 2024 को भारतीय वायुयान अधिनियम, 2024 को राज्यसभा द्वारा पारित किया गया.
  2. इस विधेयक को 31 जुलाई 2024 को लोकसभा में भेजा गया, तथा 9 अगस्त 2024 को लोकसभा में पास हुआ था.
  3. यह विधेयक भारतीय वायुयान अधिनियम, 1934 को प्रतिस्थापित करेगा.

19 / 150

19) हाल ही में गिरते पूल की समस्या से निपटने के लिए किस राज्य सरकार ने 'ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी' को मंजूरी दी है?

20 / 150

20) भारत के किस उच्च न्यायालय में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का मूर्ति लगाने का विरोध किया जा रहा हैं?

21 / 150

21) दिसंबर 2024 में विश्व की सबसे बड़ी सोने की बार (छड़) का अनावरण किस देश ने किया?

22 / 150

22) ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू के अनुसार भारत किस देश को पछाड़कर सौर और पवन ऊर्जा से बिजली उत्पादन में भारत तीसरा राष्ट्र बन गया है?

23 / 150

23) हाल ही में उच्च ऊर्जा वाले न्यूट्रिनो का पता लगाने के लिए किस सागर के नीचे दूरबीनें तैनात की गई हैं?

24 / 150

24) 82वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म (ड्रामा) चुना गया है ?

25 / 150

25) हाल ही में कौन सा देश ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बना?

26 / 150

26) प्रति वर्ष किस दिन 'राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस' मनाया जाता है ?

27 / 150

27) 18वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बारे में कौन से कथन सही हैं:

  1. यह 8 से 10 जनवरी को उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित किया गया.
  2. इसका थीम 'विकसित भारत के लिए प्रवासियों का योगदान' था.
  3. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि त्रिणीनाद और टोबेगो गणराज्य के राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालु थे.

28 / 150

28) 13 जनवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए जेड-मोड़ सुरंग का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?

29 / 150

29) हाल ही में भारत के अंतरिक्ष तकनीक स्टार्ट-अप पिक्सल ने देश का पहला निजी उपग्रह समूह लॉन्च किया है, इसका नाम है :

30 / 150

30) ईरान-इस्राइल तनाव के बीच चर्चित होर्मुज स्ट्रैट के बारे में निम्न कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

  1. 90 समुद्री मील (167 किमी) लंबा होर्मुज जलडमरूमध्य, ओमान और ईरान के बीच स्थित है.
  2. यह फारस की खाड़ी को ओमान की खाड़ी और अरब सागर से जोड़ता है.
  3. फारस के खाड़ी से निलकने वाले तेल का 85 फीसदी इसी मार्ग से सम्पन्न होता हैं.

31 / 150

31) निम्नलिखित में से कौन सा रेलवे जोन बिहार को कवर नहीं करता है?

  1. मध्य रेलवे
  2. पूर्वी रेलवे
  3. पूर्व मध्य रेलवे
  4. उत्तरी रेलवे

नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:

32 / 150

32) यद्यपि वर्ष 1937 में उड़ीसा के लिए एक अलग प्रांत बनाया गया था, लेकिन पटना उच्च न्यायालय ने उड़ीसा के क्षेत्रों पर भी अधिकार क्षेत्र का प्रयोग किया. पटना उच्च न्यायालय ने उड़ीसा पर कब तक अधिकार क्षेत्र का प्रयोग किया?

33 / 150

33) दक्षिण बिहार के मैदान के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. दक्षिण बिहार के मैदान का पूर्वी भाग पश्चिमी भाग की तुलना में बहुत चौड़ा है.
  2. यहाँ राजगीर, गिरियक, खड़गपुर, जमालपुर जैसी पहाड़ियाँ पाई जाती हैं.
  3. यहाँ कई दलदल पाए जाते हैं, जिन्हें ताल के नाम से जाना जाता है.
  4. यह मगध के मैदान, अंग के मैदान और गंगा-सोन दोआब में विभाजित है.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा गलत है?

34 / 150

34) . रवींद्र कुमार सिन्हा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. भारत में गंगा नदी डॉल्फिन से संबंधित उनके व्यापक शोध और संरक्षण प्रयासों के लिए उन्हें "भारत का डॉल्फिन मैन" माना जाता है.
  2. विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य की स्थापना के पीछे उनकी प्रमुख भूमिका थी.
  3. वह नीदरलैंड के ऑर्डर ऑफ द गोल्डन आर्क के प्राप्तकर्ता हैं.

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

35 / 150

35) तुतला भवानी जलप्रपात के संदर्भ में, जिसे तुतराही या तुतला धाम के नाम से भी जाना जाता है, बिहार के रोहतास जिले में स्थित एक खूबसूरत जलप्रपात है, निम्नलिखित में से कौन सी नदी इसके माध्यम से बहती है?

36 / 150

36) पाइराइट के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह लोहे का सल्फाइड है, जिसका उपयोग सल्फ्यूरिक एसिड बनाने के लिए किया जाता है.
  2. यह मुख्य रूप से रोहतास जिले के सोन घाटी क्षेत्र में पाया जाता है.
  3. कुल पाइराइट अयस्क उत्पादन का लगभग 95% बिहार से आता है.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है?

37 / 150

37) बुद्ध के शिष्य और अभिधर्म पुस्तक के विकास में योगदान देने वाले सारिपुत्र का जन्म निम्नलिखित में से किस जिले में हुआ था?

38 / 150

38) मुंगेर किले के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. मुंगेर किला ब्रिटिश राज के दौरान बनाया गया था और भारत में उनके शासन के अंत तक बिहार में एक केंद्रीय प्रशासनिक स्थल था.
  2. यह कर्णचौरा पहाड़ियों पर स्थित है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा गलत है?

39 / 150

39) निम्नलिखित में से बूढ़ी गंडक नदी की सहायक नदियाँ कौन सी हैं?

  1. बालोर
  2. अंजनकोट
  3. धनौती
  4. पंडई
  5. लौरिया
  6. मसान

नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:

40 / 150

40) बिहार के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. बिहार का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का 2.86% है.
  2. क्षेत्रफल की दृष्टि से, यह तेलंगाना के गठन के बाद भारत का 11वाँ राज्य बन गया.
  3. इसकी सीमा केवल 3 राज्यों और एक देश से लगती है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा गलत है?

41 / 150

41) बिहार की भौगोलिक विशेषताओं के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. गंडक नदी पश्चिमी चंपारण से निकलती है और गंगा में मिलने से पहले बिहार से होकर बहती है.
  2. बिहार का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान, वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान, गंडक नदी के तट पर स्थित है.
  3. छोटा नागपुर पठार बिहार के दक्षिणी भाग में फैला हुआ है.

ऊपर दिए गए कथनों में से कितने सही हैं?

42 / 150

42) निम्नलिखित में से कौन बिहार के स्वतंत्रता-पश्चात इतिहास में कभी भी बिहार का राज्यपाल नहीं रहा?

43 / 150

43) 1920 के दशक की शुरुआत में, निम्नलिखित में से किसने मुजफ्फरपुर में पर्दा प्रथा के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था?

44 / 150

44) मंदार हिल पर निर्वाण प्राप्त करने का संबंध किस जैन तीर्थंकर से है?

45 / 150

45) बिहार और उनके संबंधित जिलों में प्रमुख उद्योगों के बारे में नीचे दिए गए कथनों पर विचार करें:

  1. भागलपुर जिला अपने रेशम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, जिसे अक्सर बिहार का 'रेशम शहर' कहा जाता है.
  2. मुजफ्फरपुर अपने बड़े पैमाने पर लीची उत्पादन के लिए जाना जाता है, जो जिले के कृषि उद्योग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
  3. भागलपुर शहर अपने चावल मिलिंग उद्योग के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें कई सुविधाएं हैं जो इसकी अर्थव्यवस्था में काफी योगदान देती हैं.

उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?

46 / 150

46) सोमेश्वर श्रेणी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. सोमेश्वर श्रेणी का निर्माण प्लेइस्टोसिन काल में हुआ था.
  2. यह बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित है.
  3. यह पश्चिम में त्रिवेणी नहर और पूर्व में भिखनाठोरी तक फैली हुई है.
  4. भिखनाठोरी और मरावत इस श्रेणी के महत्वपूर्ण दर्रे हैं.

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा गलत है?

47 / 150

47) निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

48 / 150

48) निम्न में से कौन गर्म रक्त वाला जानवर है?

49 / 150

49) विद्युत फ्यूज किस पर काम करता है?

50 / 150

50) सौरोलॉजी किसका अध्ययन है?

51 / 150

51) वह प्रक्रिया जिसमें ऑक्सीजन हटाई जाती है उसे कहा जाता है:

52 / 150

52) पाचन में मदद के लिए मानव शरीर द्वारा उपयोग किया जाने वाला एसिड है:

53 / 150

53) रेनकोट और टेंट के जलरोधक गुण किसके कारण होते हैं?

54 / 150

54) निम्नलिखित में से कौन सा अर्धचालक/ semi-conductor है:

55 / 150

55) एपॉक्सी रेजिन का उपयोग निम्नलिखित के रूप में किया जाता है:

56 / 150

56) _________ में प्रकाश संश्लेषण तेज़ हो जाता है.

57 / 150

57) कारों और वाहनों में इंजन को ठंडा करने का काम किसके द्वारा होता है:

58 / 150

58) मायोपिया रोग किससे संबंधित है:

59 / 150

59) पानी में फ्लोराइड प्रदूषण मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किसको प्रभावित करता है?

60 / 150

60) निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ पौधों में पाया जाता है और जानवरों में नहीं?

61 / 150

61) मानव प्रणाली में, पाचन एंजाइम का उत्पादन किसके द्वारा नहीं होता है?

62 / 150

62) किस विटामिन की कमी से रतौंधी होती है:

63 / 150

63) मूली का उदाहरण है:

64 / 150

64) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड ______ को गरम करके प्राप्त नहीं किया जा सकता है.

65 / 150

65) निम्नलिखित में से कौन सा क्षारीय मृदा धातु हाइड्रॉक्साइड जल में सबसे कम घुलनशील है?

66 / 150

66) निम्नलिखित में से कौन मैग्नीशियम का अयस्क नहीं है?

67 / 150

67) थर्माइट निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है?

68 / 150

68) निम्नलिखित में से कौन सा ऑक्साइड उभयधर्मी/ amphoteric है?

69 / 150

69) निम्न में से कौन सा ठोस विलयन/ solid solutions का उदाहरण है?

70 / 150

70) वह पदार्थ जो प्रतिक्रिया की दर को कम करता है वह है:

71 / 150

71) क्रिस्टलीय ठोसों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

72 / 150

72) निम्नलिखित में से कौन सी प्रजाति लौहचुम्बकीय/ferromagnetic है?

73 / 150

73) अपच के इलाज के लिए निम्नलिखित में से किस प्रकार की दवा का उपयोग किया जाता है?

74 / 150

74) अलैंगिक प्रजनन _______ में मुकुलन के माध्यम से होता है.

75 / 150

75) परागकोष में ____ होता है.

76 / 150

76) निम्नलिखित में से कौन मनुष्य में महिला प्रजनन प्रणाली का हिस्सा नहीं है?

77 / 150

77) मानव आँख किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब _____ पर बनाती है.

78 / 150

78) शब्दकोश में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्नलिखित में से किस लेंस का उपयोग करना पसंद करेंगे?

79 / 150

79) IFSC का पूरा नाम क्या है?

80 / 150

80) रिफ्लेशन के बारे में कौन सा कथन सही है?

  1. आरबीआई द्वारा ऋण दरों में कमी की जाती है.
  2. सरकार द्वारा राजकोषीय व्यय में वृद्धि की जाती है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है?

81 / 150

81) डिजिटल मुद्राओं के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. उन्हें केवल केंद्रीकृत इकाई द्वारा नियंत्रित किया जाता है.
  2. बिटकॉइन और एथेरियम डिजिटल मुद्राओं के उदाहरण हैं.
  3. केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्राएँ (CBDC) भी इसका हिस्सा हैं.

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा सही है?

82 / 150

82) निम्नलिखित में से कौन सा कारक अस्थिर विनिमय दर प्रणाली में मुद्रा की आपूर्ति को कम करने की सबसे अधिक संभावना है?

83 / 150

83) स्वतंत्र भारत की पहली बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना कौन सी है?

84 / 150

84) कुल प्राप्तियों पर कुल व्यय का आधिक्य है.

85 / 150

85) विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) किस वर्ष पारित किया गया था?

86 / 150

86) बादामी क्रांति किससे संबंधित है?

87 / 150

87) मध्याह्न भोजन योजना कब शुरू की गई थी?

88 / 150

88) भारत में आयकर की शुरुआत किसने की थी?

89 / 150

89) कैप्टन बेस्ट ने पुर्तगालियों को किस वर्ष हराया?

90 / 150

90) प्रथम आंग्ल-सिख युद्ध के संदर्भ में, लाहौर की संधि (1846) पर हस्ताक्षर किए जाने के समय भारत का गवर्नर-जनरल कौन था?

91 / 150

91) अहमदिया आंदोलन के संस्थापक कौन थे?

92 / 150

92) महात्मा गांधी के 'राजनीतिक गुरु' कौन थे?

93 / 150

93) बंगाल के विभाजन के फैसले को पलटने का कार्य किसके समय में किया गया था?

94 / 150

94) लंदन में सर कर्जन-वाइली की हत्या किसने की?

95 / 150

95) निम्नलिखित में से कौन 1953 में राज्य पुनर्गठन आयोग (SRC) के सदस्य थे?

96 / 150

96) प्रथम गोलमेज सम्मेलन के समय भारत के गवर्नर जनरल थे:

97 / 150

97) बंकिम चंद्र चटर्जी का उपन्यास 'आनंदमठ' किस वर्ष प्रकाशित हुआ था?

98 / 150

98) निम्नलिखित में से किस नेता ने 1906 में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?

99 / 150

99) पाकिस्तान को हासिल करने के लिए डायरेक्ट एक्शन डे का आह्वान किसने किया था?

100 / 150

100) तिलक स्वराज फंड के लिए कितने रुपए एकत्र किए गए?

101 / 150

101) साबरमती आश्रम को उदार दान देकर किसने विलुप्त होने से बचाया?

102 / 150

102) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

I. लाला लाजपत राय कभी भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं चुने गए.

II. महात्मा गांधी का जन्म गांधीनगर में हुआ था.

III. भगत सिंह ने फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किया.

103 / 150

103) गदर पार्टी की पत्रिका 'ग़दर' एक ____ थी.

104 / 150

104) निम्नलिखित का मिलान करें:

पुस्तकेंलेखक
a. लैला मजनू1. अब्दुल फजल
b. अकबरनामा2. अब्दुल हमीद
c. बादशानामा3. अलबरूनी
d. तहकीक-ए-हिंद4. अमीर खुसरो

सही मिलान चुनें:

105 / 150

105) निम्नलिखित में से कौन सा सही ढंग से मेल नहीं खाता है?

106 / 150

106) वर्धा में सत्याग्रह आश्रम की स्थापना किसने की?

107 / 150

107) जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान भारत का वायसराय कौन था?

108 / 150

108) ब्रह्मो समाज का प्रभाव अधिकतरतक _________ ही सीमित था.

109 / 150

109) 1932 के पूना समझौते के बाद हरिजन सेवक संघ की स्थापना हुई. इसके अध्यक्ष थे:

110 / 150

110) कालानुक्रमिक क्रम के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सी घटना अंत में घटित हुई?

111 / 150

111) प्राचीन भारतीय धातु विज्ञान का लौह स्तंभ आश्चर्य कहाँ स्थित है?

112 / 150

112) अकबर ने राजपूतों के साथ पहला वैवाहिक गठबंधन के घराने के साथ स्थापित किया था?

113 / 150

113) इल्तुतमिश का तत्काल उत्तराधिकारी कौन था?

114 / 150

114) श्रीनगर शहर की नींव किसने रखी?

115 / 150

115) बलबन को अमीर-ए-शिकार के पद पर किसने नियुक्त किया?

116 / 150

116) चोल साम्राज्य को 9वीं शताब्दी के मध्य में किसके द्वारा पुनर्जीवित किया गया था?

117 / 150

117) "अपनी प्रजा के सुख में ही उसकी खुशी है, उनकी भलाई में ही उसकी भलाई है" इसे किसने लिखा?

118 / 150

118) 1 अप्रैल 2025 से लागू UPS में केंद्र सरकार का अंशदान कितना प्रतिशत होगा?

119 / 150

119) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया गया है?

120 / 150

120) निम्नलिखित में से कौन सा परमादेश/Mandamus को स्पष्ट रूप से परिभाषित करता है?

121 / 150

121) भारतीय संविधान की निम्नलिखित में से कौन सी अनुसूचियाँ और उनके प्रावधान सही नहीं हैं?

122 / 150

122) मुदिमन समिति को _____ के कामकाज पर रिपोर्ट देने के लिए नियुक्त किया गया था.

123 / 150

123) निम्नलिखित में से कौन सा संविधान की प्रस्तावना का हिस्सा नहीं है?

124 / 150

124) निम्नलिखित में से कौन भारत की संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार था?

125 / 150

125) भारतीय संविधान का कौन सा भाग पंचायत राज व्यवस्था से संबंधित है?

126 / 150

126) निम्न में से किसे लोकतंत्र का पहला स्कूल माना जाता है?

127 / 150

127) भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में निम्नलिखित में किस विषय का उल्लेख है?

128 / 150

128) निम्नलिखित में से कौन भारत में पहले निर्विरोध और सर्वसम्मति से निर्वाचित राष्ट्रपति थे?

129 / 150

129) जीवाश्मों के आधार पर मनुष्य का मूल स्थान कौन सा है?

130 / 150

130) निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान सही ढंग से सुमेलित नहीं है?

131 / 150

131) भारत का कौन सा बंदरगाह पालघाट गैप के माध्यम से आंतरिक भाग से जुड़ा हुआ है?

132 / 150

132) भारत के प्रमुख कोयला भंडार कहाँ पाए जाते हैं?

133 / 150

133) हिमालय का पहला उत्थान निम्नलिखित में से किस काल में हुआ था?

134 / 150

134) निम्नलिखित में से किस शहर को तमिलनाडु का मैनचेस्टर कहा जाता है?

135 / 150

135) भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस क्षेत्र में वार्षिक वर्षा 25cm से कम होती है?

136 / 150

136) पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी _____ के दौरान अधिक होती है.

137 / 150

137) निम्नलिखित में से कौन सी भारत की सबसे लंबी नहर के रूप में जानी जाती है?

138 / 150

138) पर्वतीय क्षेत्रों में पक्षियों की अधिकांश प्रजातियाँ किस वन में निवास करती हैं?

139 / 150

139) राष्ट्रीय उद्यान में_________को संरक्षण दिया जाता है.

140 / 150

140) निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से होकर गुजरता है?

141 / 150

141) विषम संख्या का चयन करें: 121, 144, 169, 190, 225

142 / 150

142) A, B का भाई है. C, B की बहन है। D, A की माँ है। E, C का पिता है. B का E से क्या संबंध है?

143 / 150

143)

एक व्यक्ति उत्तर की ओर मुख करके खड़ा है। वह दाएं मुड़ता है, फिर 90 डिग्री बाएं, फिर 180 डिग्री दाएं। अब वह किस दिशा में मुख कर रहा है?

144 / 150

144) यदि किसी कोड भाषा में 'TRAIN' को 'VQDKP' लिखा जाता है, तो 'CLOCK' को कैसे लिखा जाएगा?

145 / 150

145) निम्नलिखित श्रृंखला में अगला पद क्या है: 2, 5, 10, 17, ?

146 / 150

146) A और B 7:9 के अनुपात में अपनी पूंजी के साथ साझेदारी में प्रवेश करते हैं. 8 महीने के अंत में, A अपनी पूंजी वापस ले लेता है. यदि उन्हें 8:9 के अनुपात में लाभ प्राप्त होता है, तो ज्ञात कीजिए कि B की पूंजी का उपयोग कितने समय तक किया गया था?

समीकरण के अनुसार, \(\frac{3\times 40\times 30\times 15}{40\times 30+30\times 15+15\times 40}\)

= \frac{3\times 40\times 30\times 15}{2250} = 24 किमी/घंटा

147 / 150

147) एक व्यक्ति अपनी यात्रा के कुल मार्ग को तीन बराबर भागों में विभाजित करता है और तीनों भागों को क्रमशः 40, 30 और 15 किलोमीटर/घंटा की गति से तय करने का निर्णय लेता है. पूरी यात्रा के दौरान उसकी औसत गति ज्ञात कीजिए.

148 / 150

148) यदि 2 किग्रा धातु, जिसमें 1/3 जस्ता तथा शेष तांबा है, को 3 किग्रा धातु, जिसमें 1/4 जस्ता तथा शेष तांबा है, के साथ मिलाया जाए, तो मिश्रण में जस्ता तथा तांबे का अनुपात क्या है?

149 / 150

149) 45 महिलाओं की मजदूरी 48 दिनों में 15525 रुपये है. 5750 रुपये प्राप्त करने के लिए कितने पुरुषों को 16 दिन काम करना होगा, एक पुरुष की दैनिक मजदूरी एक महिला की तुलना में दोगुनी है?

150 / 150

150) एक व्यक्ति 25 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से रेलगाड़ी से एक निश्चित दूरी तय करता है और 4 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से पैदल वापस आता है. पूरी यात्रा में 5 घंटे और 48 मिनट का समय लगता है. उसने कितनी दूरी तक यात्रा की?

Your score is

The average score is 0%

0%

Spread the love!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top