Skip to content

12वीं में विज्ञान के बाद करियर विकल्प का चयन कैसे करें?

आज के समय में अधिकतर छात्र 12वीं में विज्ञान का चयन का करते है. ऐसा अधिकतर अभिभावकों के दवाब के कारण भी होता है. कई बार तो छात्र अनचाहे मन से भी इंजिनीरिंग या मेडिकल से सम्बन्धित क्षेत्र का ही चयन करते है. लेकिन विज्ञान और प्राद्यौगिकी में तरक्की के कारण आज के समय में इस क्षेत्र में कई विकल्प उपलब्ध है, भले ही कुछ क्षेत्रों का आकर छोटा हो और संभावनाएं सिमित दिख रही हो. तो आइए हम इस आलेख में हम 12वीं में विज्ञान के बाद कुछ ख़ास डिग्री कोर्स और संभावनाओं को जानते है, जो संभवतः विज्ञान से ही जुड़े है.

इस लेख में हम जानेंगे

12वीं में विज्ञान के बाद सही कोर्स कैसे चुनें?

किसी भी पाठ्यक्रम में नामांकन से पहले छात्रों को कुछ जानकारी जरूर जान लेना चाहिए. इसलिए डिग्री पाठ्यक्रम चुनने से पहले निम्नलिखित बातों पर जरूर विचार करें:

  1. अपनी रुचियों को समझें: आपको अपनी रुचियों और क्षमताओं के आधार पर करियर विकल्प चुनना चाहिए. यदि आप संगीत या कला में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको 12वीं के बाद उस सर्वोत्तम पाठ्यक्रम का चयन करना चाहिए, जो आपके कलात्मक लक्ष्यों के लिए प्रासंगिक हों.
  2. उपयुक्त पाठ्यक्रम का चयन करें: निर्णय लेने से पहले, पाठ्यक्रम की विशिष्टताओं (सिलेबस और शिक्षण विधियों) पर व्यापक शोध करें. इस पाठ्यक्रम से जुड़े जटिलताओं और अन्य चीजों की जानकारी प्राप्त करें. इसके लिए इस विधा से हाल ही में स्नातक छात्र या पढ़ाई कर रहे सीनियर छात्र से वार्तालाप किया जा सकता है.
  3. क्षेत्र का भविष्य जाने: हमे किसी भी रोजगार पाठ्यक्रम के चयन से पहले इससे जुड़े क्षेत्र के भविष्य पर भी एक नजर जरूर देना चाहिए. उदाहरण के लिए जीवाश्म ईंधन को हतोत्साहित किया जा रहा है, दूसरे तरफ नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में आपके लिए पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, परमाणु ऊर्जा जैसे उद्योगों से जुड़े पाठ्यक्रमों का चयन करना अधिक सही रहेगा.
  4. क्षमता को पहचानें: अब जब आपने यह निर्धारित कर लिया है कि आपके जुनून क्या हैं और आप उन्हें आगे बढ़ाने के लिए खुद को कैसे प्रशिक्षित कर सकते हैं, तो आपके द्वारा चुने गए रोजगार के क्षमता का मूल्यांकन भी जरूर करें. जैसे इससे आप शुरुआत में कितना कमा सकते है? क्या यह आपको आत्मसंतुष्टि प्रदान करेगा? इस क्षेत्र में वेतन वृद्धि की क्या संभावनाएं है? इत्यादि.

पीसीबी के साथ 12वीं में विज्ञान के बाद शीर्ष पाठ्यक्रम (Top Courses After 12th Science with PCB in Hindi)

12वीं में विज्ञान में भौतिकी (Physics), रसायन (Chemistry) और जीवविज्ञान (Biology) को अकादमिक क्षेत्र में संक्षेप में पीसीबी (पीसीबी) कहा जाता है. इस विधा के छात्र अधिकांश चिकित्सा विज्ञान व इससे सम्बंधित अन्य क्षेत्रों में अपने करियर का चुनाव करते है. 12वीं में विज्ञान के बाद मेडिकल साइंस से जुड़े कई पाठ्यक्रम है, जिनका आप अपने रोजगार विकल्प के लिए चयन कर सकते है. विषय के व्यापकता और गंभीरता के आधार पर ये डिग्री कार्यक्रम 4 – 5.5 वर्ष के बीच होते हैं. डॉक्टर और सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता से लेकर रेडियोथेरेपिस्ट और ऑन्कोलॉजिस्ट तक कई क्षेत्रों में ये डिग्री आपके काम करने के अवसर को खोलती है. यहां कुछ पाठ्यक्रम दिए गए हैं जिनका आप इस क्षेत्र में अध्ययन कर सकते हैं:

  • एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) – MBBS (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery) 
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) – Bachelor of Dental Surgery (BDS)
  • बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) – Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery (BHMS) 
  • बीएएमएस (BAMS – Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)
  • बीयूएमएस (BUMS – Bachelor of Unani Medicine and Surgery)
  • रेडियोलॉजी में बीएससी (B. Sc. in Radiology)
  • नर्सिंग में बीएससी (B. Sc. in Nursing)
  • न्यूक्लियर मेडिकल टेक्नोलॉजी में बीएससी (B. Sc. in Nuclear Medical Technology)
  • मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बीएससी (B. Sc. in Medical Imaging Technology)
  • पशु चिकित्सा विज्ञान स्नातक (Bachelor of Veterinary Science)
  • पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन स्नातक (Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry )
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (Bachelor of Physiotherapy )
  • बीएससी डेयरी प्रौद्योगिकी (B. Sc. Dairy Technology)
  • बीएससी गृह विज्ञान (B.ScDairy Technology)
  • जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology)
  • बीओटी (व्यावसायिक थेरेपी) – BOT (Occupational Therapy)
  • बीएमएलटी (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी) – BMLT (Bachelor in Medical Lab Technology)
  • फार्मेसी में स्नातक (Bachelor in Pharmacy)
  • आहार विशेषज्ञ (Dietician)
  • अस्पताल प्रबंधन (Hospital Management)
  • पैरामेडिकल पाठ्यक्रम (Paramedical Courses)
  • नैदानिक मनोविज्ञान पाठ्यक्रम (Clinical Psychology Courses)
  • प्राकृतिक चिकित्सा पाठ्यक्रम (Naturopathy Courses)
  • इंटीग्रेटेड एम.एससी (Integrated M. Sc.)

पीसीएम के साथ 12वीं विज्ञान के बाद शीर्ष पाठ्यक्रम (Top Courses After 12th Science with PCM in Hindi)

यहां कुछ अधिक मांग वाले क्षेत्रों के डिग्री पाठ्यक्रम दिए गए हैं, जिन्हें छात्र 12वीं के बाद कर सकते हैं यदि उन्होंने 10+2 में पीसीएम का विकल्प चुना है. मतलब उन्होंने भौतिकी व रसायन के साथ गणित का विकल्प चुना है, न की जीवविज्ञान का.

  • इंजीनियरिंग (बी. ई./बी. टेक.) – Engineering (B. E./B. Tech.)
  • बी.आर्क. (B. Arch. – Bachelor of Architecture)
  • इंटीग्रेटेड एम.एससी. (Integrated M. Sc.)
  • बीसीए (BCA – Bachelor of Computer Applications)
  • बी. कॉम. (B. Com. – Bachelor of Commerce)
  • रक्षा (नौसेना, थल सेना, वायु सेना) – Defence (Navy, Army, Air Force)
  • बीएससी डिग्री – B. Sc. Degree
  • बी. डेस. (B. Des. – Bachelor of Design)
  • बी ए (B. A. – Bachelor of Arts)
  • एलएलबी (बैचलर ऑफ लॉ) – (LLB – Legum Baccalaureus (Bachelor of Law)
  • इंटीग्रेटेड एलएलबी (Integrated LLB)
  • शिक्षा/शिक्षण (Education/ Teaching)
  • यात्रा एवं पर्यटन पाठ्यक्रम (Travel & Tourism Courses)
  • पायलट (Pilot)
  • पर्यावरण विज्ञान पाठ्यक्रम (Environmental Science Cources)
  • फैशन प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम (Fashion Technology Courses)
  • सराय प्रबंधन (Hotel Management)
  • डिजाइनिंग पाठ्यक्रम (Designing Courses)
  • जनसंचार पाठ्यक्रम (Mass Communication Courses)
  • मीडिया/पत्रकारिता पाठ्यक्रम (Media/Journalism Courses)
  • फिल्म/टेलीविजन पाठ्यक्रम (Film/Television Courses)
  • सीए कार्यक्रम (CA Programme)
  • आईसीडब्ल्यूए कार्यक्रम (ICWA Programme)
  • सीएस कार्यक्रम (CS Programme)

12वीं में विज्ञान के बाद शीर्ष डिप्लोमा पाठ्यक्रम (Top Diploma Courses After 12th Science in Hindi)

नीचे कुछ लोकप्रिय और रोजगार परक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की एक सूची दी गई है, जिन्हें छात्र कम समय में अध्ययन के द्वारा एक विशेष क्षेत्र के बारे में मुख्य ज्ञान प्राप्त करने के लिए 12वीं में विज्ञान के बाद अपना सकते हैं.

  • वेब डिजाइनिंग (Web Designing)
  • ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग (Graphic Designing)
  • सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology)
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर विकास (Application Software Development)
  • कपड़ा डिजाइनिंग (Textile Designing)
  • अस्पताल एवं स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन (Hospital & Health Care Management)
  • शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास (Physical Medicine and Rehabilitation)
  • फ़िल्म कला एवं ए/वी संपादन (Film Arts & A/V Editing)
  • एनिमेशन और मल्टीमीडिया (Animation and Multimedia)
  • फिल्म निर्माण (Film Making)
  • एयर होस्टेस (Air Hostess)
  • हवा चालक दल (Air Crew)
  • इवेंट मैनेजमेंट (Event Management)
  • मानव संसाधन प्रशिक्षण (Human Resource Training)
  • कंप्यूटर पाठ्यक्रम (Computer Courses)
  • विदेशी भाषा पाठ्यक्रम (Foreign Language Courses)
  • ब्यूटी कल्चर एवं हेयर ड्रेसिंग में डिप्लोमा (Diploma in Beauty Culture& Hair Dressing)
  • हार्डवेयर और नेटवर्किंग पाठ्यक्रम (Hardware and Networking Courses)
  • फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)
  • ड्रेस डिजाइनिंग/पोशाक डिजाइनिंग (Dress Designing/ Costume Designing)
  • चित्रांकन और रंगाई (Drawing and Painting)
  • ललित कला पाठ्यक्रम (Fine Arts Courses)
  • कटाई और सिलाई (Cutting and Tailoring)
  • प्रिंट मीडिया, पत्रकारिता एवं संचार (Print Media, Journalism & Communications)
  • जन संचार (Mass Communication)
  • मास मीडिया और रचनात्मक लेखन (Mass Media and Creative Writing)

12वीं में विज्ञान के बाद पाठ्यक्रम (बैचलर ऑफ साइंस, बीएससी) – Courses After 12th Science (Bachelor of Science, B.Sc) in Hindi

आप 12वीं में विज्ञान के बाद बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) डिग्री पाठ्यक्रम भी कर सकते है. इसका अवधि विश्वविद्यालय द्वारा 3 से 4 साल तक निर्धारित किया जाता है. स्नातक डिग्री कार्यक्रम ऑनर्स (उपाधि) या सामान्य पाठ्यक्रम के रूप में उपलब्ध है. यह छात्रों को एक प्रमुख विषय में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करता है. अपने कौशल को और निखारने के लिए अपने पसंद के क्षेत्र में बीएससी की डिग्री पूरी करने के बाद मास्टर कोर्स का अध्ययन कर सकते हैं. 12वीं में विज्ञान के बाद कुछ बीएससी पाठ्यक्रमों की सूची नीचे दी गई है:

  • बीएससी फिजिक्स (B. Sc. Physics)
  • बीएससी गणित (B. Sc. Mathematics)
  • बीएससी नॉटिकल साइंस (B. Sc. Nautical Science)
  • बीएससी फोरेंसिक साइंस (B. Sc. Forensic Science)
  • बीएससी एयरोनॉटिक्स (B. Sc. Aeronautics)
  • बीएससी वानिकी (B. Sc. Forestry)
  • बीएससी एनेस्थीसिया (B. Sc. Anesthesia)
  • बीएससी विजुअल कम्युनिकेशन (B. Sc. Visual Communication)
  • बीएससी रसायन विज्ञान (B. Sc. Chemistry)
  • बीएससी जूलॉजी ((B. Sc. Zoology)
  • बीएससी भूविज्ञान (B. Sc. Geology)
  • बीएससी कृषि (B. Sc. Agriculture)
  • बीएससी कार्डियोलॉजी (B. Sc. Cardiology)
  • बीएससी एविएशन (B. Sc. Aviation)
  • बीएससी फैशन डिजाइनिंग (B. Sc. Fashion Designing)
  • बीएससी मनोविज्ञान (B. Sc. Psychology)
  • बीएससी रेडियोलॉजी (B. Sc. Radiology)
  • बीएससी वनस्पति विज्ञान (B. Sc. Botany)
  • बीएससी आईटी (B. Sc. IT)
  • बीएससी फिजियोथेरेपी (B. Sc. Physiotherapy)
  • बीएससी बायोटेक्नोलॉजी (B. Sc. Biotechnology)
  • बीएससी माइक्रोबायोलॉजी (B. Sc. Microbiology)
  • बीएससी नर्सिंग (B. Sc. Nursing)
  • बीएससी कंप्यूटर विज्ञान (B. Sc. Computer Science)

12वीं में विज्ञान के बाद इंजीनियरिंग डिग्री पाठ्यक्रम

छात्र 12वीं में विज्ञान के बाद सबसे अधिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़े अभियांत्रिकी (इंजीनियरिंग) को पसंद करते है, जो नए आविष्कारों के बारे में विस्तृत ज्ञान प्रदान करता है और छात्रों को उद्योग के लिए प्रासंगिक कौशल से भी लैस करता है. इससे प्राप्त कौशल का उपयोग उत्पादों की एक विशाल श्रृंखला को डिज़ाइन, परीक्षण, विकास, संशोधित, स्थापित करने और बनाए रखने के लिए किया जाता है. 12वीं में विज्ञान को पूरा करने के बाद, छात्र विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं में बीटेक और बीई पाठ्यक्रम में नामांकन ले हैं; जैसे:

  • मरीन इंजीनियरिंग (Marine Engineering)
  • अंतरिक्ष इंजिनीयरिंग (Space Engineering)
  • ध्वनिक और ऑडियो इंजीनियरिंग (Acoustical and Audio Engineering)
  • नैनो प्राद्यौगिकी (Nano Technology)
  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence)
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
  • नागरिक अभियंत्रण (Civil Engineering)
  • रोबोटिक्स इंजीनियरिंग (Robotics Engineering)
  • इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (Electricals and Electronics Engineering)
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Automobile Engineering)
  • ध्वनि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम (Sound Engineering Courses)
  • ऑटोमोटिव डिज़ाइन पाठ्यक्रम (Automotive Design Courses)
  • कपड़ा डिज़ाइन पाठ्यक्रम (Textile Design Courses)
  • राजमार्ग इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम (Highway Engineering Courses)
  • रोबोटिक्स पाठ्यक्रम (Robotics Engineering)
  • कृषि एवं खाद्य अभियांत्रिकी (Agriculture & Food Engineering)
  • जैव प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग (Biotechnology Engineering)
  • सिरेमिक इंजीनियरिंग (Ceramic Engineering)
  • केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering)
  • साइबर सुरक्षा (Cyber Security)
  • डेटा विश्लेषण (Data Analytics)
  • खाद्य अनुसंधान(Food Technology)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (Electronics and Communication Engineering)
  • इंजीनियरिंग भौतिकी (Engineering Physics)
  • पर्यावरणीय इंजीनियरिंग (Environmental Engineering)
  • गेम डिज़ाइन इंजीनियरिंग (Game Design Engineering)
  • उत्पादन अभियांत्रिकी (Production Engineering)
  • औद्योगिक इंजीनियरिंग (Industrial Engineering)
  • सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग (Information Technology Engineering)
  • इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग (Instrumentation Engineering)
  • मरीन इंजीनियरिंग (Marine Engineering)
  • मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग (Mechatronics Engineering)
  • धातुकर्म इंजीनियरिंग (Metallurgical Engineering)
  • पेट्रोलियम इंजीनियरिंग (Petroleum Engineering)
  • दूरसंचार अभियांत्रिकी (Telecommunication Engineering)
  • यूआई/यूएक्स (UI/UX)

12वीं में विज्ञान के बाद बी.आर्क. (B. Arch. after Science in 12th)

क्या आपके पास योजना बनाने, डिज़ाइन करने और संरचनाओं के निर्माण का हुनर है? क्या आप एक ऐसी इमारत डिज़ाइन कर सकते हैं जो न केवल मजबूत हो बल्कि सौंदर्य की दृष्टि से भी मनभावन हो? फिर आप आर्किटेक्चर को रोजगार के रूप में आगे बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं. बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) 12वीं में विज्ञान के बाद सबसे अधिक अध्ययन किए जाने वाले डिग्री पाठ्यक्रमों में से एक है. यदि आप स्नातक स्तर पर इस पाठ्यक्रम को पढ़ना चाहते है तो इसमें कई डिग्री कोर्स है, जिनमें आप विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं. इनमें से कुछ को नीचे सूचीबद्ध किया गया है:

  • वास्तुकला में विज्ञान स्नातक (बीएसए) – Bachelor of Science in Architecture (BSA)
  • आंतरिक वास्तुकला और डिजाइन में कला स्नातक (ऑनर्स) – Bachelor of Arts in Interior Architecture and Design (Hons)
  • वास्तुकला प्रौद्योगिकी और निर्माण प्रबंधन में कला स्नातक – Bachelor of Arts in Architectural Technology and Construction
  • आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग – Bachelor of Engineering in Architectural Engineering
  • निर्माण प्रबंधन में स्नातक – Bachelor in Construction Management

12वीं में विज्ञान के बाद कॉमर्स डिग्री कोर्स (Commerce Degree Courses after Science in 12th)

12वीं में विज्ञान के छात्रों के लिए वाणिज्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रम अन्य बेहतरीन विकल्प हैं. प्रबंधन, व्यवसाय और डेटा में रुचि रखने वाले छात्र वित्त, प्रशासन, अर्थशास्त्र, व्यवसाय, वाणिज्य और अकाउंटेंसी जैसे कई पाठ्यक्रमों का विकल्प चुन सकते हैं और अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं. वाणिज्य में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए 12वीं विज्ञान के बाद कुछ प्रसिद्ध वाणिज्य डिग्री पाठ्यक्रम यहां दिए गए हैं:

  • बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बीए/बीएससी – BA/BSc in Business Administration
  • बी.कॉम. (Bachelor of Commerce)
  • इंटरनेशनल बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बीएससी – BSc in International Business Administration
  • बीबीए – बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA – Bachelor of Business Administration)
  • एयरपोर्ट प्रबंधन में बीबीए (BBA in Airport Management)
  • बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (Bachelor of Management Studies)
  • बीबीए+एमबीए एकीकृत पाठ्यक्रम (BBA+MBA integrated courses)
  • होटल मैनेजमेंट में बीबीए (Hotel Management in BBA)
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (Bachelor of Hotel Management)
  • होटल मैनेजमेंट में बीएससी (B. Sc. in Hotel Management)
  • यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन में बी.ए (B. A. in Travel and Tourism Management)
  • सीए- चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA- Chartered Accountancy)
  • सीएस- कंपनी सचिव (CS – Company Secretary)
  • वाणिज्य डिप्लोमा पाठ्यक्रम (Commerce Diploma Courses)
  • सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम (Certificate Courses)

12वीं में विज्ञान के बाद कला पाठ्यक्रम (Art Courses after 12th Science in Hindi)

विज्ञान के छात्रों के लिए उपलब्ध पाठ्यक्रमों की एक अन्य प्रमुख धारा कला कार्यक्रम है. 12वीं में विज्ञान के छात्र मानवविज्ञान, अंग्रेजी से लेकर समाजशास्त्र तक जैसे कला के विभिन्न क्षेत्रों में डिग्री पाठ्यक्रम चुन सकते हैं. यदि आप अध्ययन के रचनात्मक, कलात्मक और दार्शनिक क्षेत्र की खोज में रुचि रखते हैं, तो मानविकी और कला पाठ्यक्रम एक अच्छा विचार है. 12वीं में विज्ञान के बाद कुछ लोकप्रिय पाठ्यक्रम यहां दिए गए हैं:

  • अंग्रेजी में बी.ए (BA in English)
  • समाजशास्त्र में बी.ए (BA in Sociology)
  • मनोविज्ञान में बी.ए. (BA in Psychology)
  • अर्थशास्त्र में बी.ए (BA in Economics)
  • गणित में बी.ए (BA in Mathematics)
  • सांख्यिकी में बी.ए (BA in Statistics)
  • राजनीति विज्ञान में बी.ए (BA in Political Science)
  • दृश्य कला अध्ययन में बी.ए (BA in Visual Arts Studies)
  • ललित कला में बी.ए (BA in Fine Arts)
  • बीए विदेशी भाषा (BA Foreign Language)

भारत के 10 शीर्ष प्रबंधन संस्थान (Top 10 Management Institutes of India in Hindi)

12वीं में विज्ञान के बाद यदि आप प्रबंधन में करियर बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए चुनिंदा कॉलेज आपको सलाना करोड़ों का पैकेज दिला सकते है. इन संस्थानों को भारत के सबसे प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में से माना जाता है और वे दुनिया भर के छात्रों को आकर्षित करते हैं. इन संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को कठिन प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. इन संस्थानों में पढ़ाई का स्तर बहुत ऊंचा होता है और छात्रों को दुनिया के कुछ सबसे कुशल और अनुभवी शिक्षकों से पढ़ने का अवसर मिलता है. इन संस्थानों के स्नातकों को भारत और दुनिया भर में प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी मिलती है.

  1. भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM-A)
  2. भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर (IIM-B)
  3. भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता (IIM-C)
  4. भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर (IIM-I)
  5. भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ (IIM-L)
  6. भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोझीकोड (IIM-K)
  7. भारतीय प्रबंधन संस्थान, शिलांग (IIM-S)
  8. भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदनगर (IIM-A)
  9. भारतीय प्रबंधन संस्थान, रोहतक (IIM-R)
  10. भारतीय प्रबंधन संस्थान, नागपुर (IIM-N)

भारत के 10 शीर्ष आईटी व इंजीनियरिंग संस्थान (Top 10 IT and Engineering Institutes of India in Hindi)

12वीं में विज्ञान के बाद सुचना प्राद्यौगिकी व अभियांत्रिकी सवर्श्रेष्ठ विकल्प माने जाते hai. इन कोर्सों को पूरा कर आप जहां आसानी से नौकरी पाते है. साथ ही, आपको शोध के माध्यम से अपने जीवन को उज्जवल बनाने का मौका मिलता हैं. भारत के 10 शीर्ष आईटी व इंजीनियरिंग संस्थान इस प्रकार हैं:

  1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras)
  2. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi)
  3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay)
  4. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (IIT Kharagpur)
  5. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की (IIT Roorkee)
  6. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur)
  7. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT Guwahati)
  8. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (IIT Jaipur)
  9. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद (IIT Hyderabad)
  10. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर (IIT Indore)

ये सभी संस्थान भारत में उच्च शिक्षा के लिए अग्रणी संस्थान हैं और इनकी ख्याति विश्व भर में फैली हुई है. ये संस्थान अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल, शीर्ष-स्तरीय संकाय और अनुसंधान सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं. इन संस्थानों से स्नातक होने वाले छात्र भारत और विश्व के अग्रणी उद्योगों में उच्च पदों पर आसीन होते हैं. इसके अलावा आप एनआईटी को भी आईटी व इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के लिए चुन सकते है.

12वीं में विज्ञान संकाय के छात्र चिकित्सक बनकर जहां मरीजों का सेवा कर पाते है, वहीँ अन्य क्षेत्रों के मुकाबले इस क्षेत्र में लाभ भी काफी अधिक है. भारत के 10 शीर्ष चिकित्सा महाविद्यालय इस प्रकार हैं:

  1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली
  2. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ग्रेटर नोएडा
  3. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल
  4. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बंगलौर
  5. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), चंडीगढ़
  6. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), कोलकाता
  7. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना
  8. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), हैदराबाद
  9. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पुणे
  10. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जोधपुर

ये सभी महाविद्यालय भारत में चिकित्सा शिक्षा के लिए अग्रणी संस्थान हैं और इनकी ख्याति विश्व भर में फैली हुई है. ये संस्थान अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल, शीर्ष-स्तरीय संकाय और अनुसंधान सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं. इन संस्थानों से स्नातक होने वाले छात्र भारत और विश्व के अग्रणी अस्पतालों में उच्च पदों पर आसीन होते हैं.

इनके अलावा, भारत में कई अन्य अच्छे चिकित्सा महाविद्यालय हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  • एम्स, कानपुर
  • एम्स, जयपुर
  • एम्स, लखनऊ
  • एम्स, नागपुर
  • एम्स, रायपुर
  • एम्स, त्रिवेंद्रम
  • एम्स, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

इन महाविद्यालयों में से कुछ सरकारी हैं, जबकि कुछ निजी हैं. सरकारी महाविद्यालयों में दाखिला नीट-यूजी परीक्षा के माध्यम से होता है, जबकि निजी महाविद्यालयों में दाखिला अन्य सरकारी या पूर्व में दिए गए दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है. 12वीं में विज्ञान के क्षेत्रों को इसमें भाग लेने का इजाजत होता है.

भारत में कला संकाय के शीर्ष 20 विश्वविद्यालय (Top 20 Universities of Arts in India)

12वीं में विज्ञान के बाद यदि आप अन्य संकाय में पढ़ाई करना चाहते है, तो कला संकाय आपके लिए ही हैं. भारत में कला संकाय के शीर्ष 20 विश्वविद्यालय इस प्रकार हैं:

  1. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (दिल्ली)
  2. दिल्ली विश्वविद्यालय (दिल्ली)
  3. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अलीगढ़)
  4. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (वाराणसी)
  5. पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़)
  6. मैसूर विश्वविद्यालय (मैसूर)
  7. कलकत्ता विश्वविद्यालय (कोलकाता)
  8. कर्नाटक विश्वविद्यालय (बेंगलुरु)
  9. गुजरात विश्वविद्यालय (अहमदाबाद)
  10. इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इलाहाबाद)
  11. जयपुर विश्वविद्यालय (जयपुर)
  12. हैदराबाद विश्वविद्यालय (हैदराबाद)
  13. लखनऊ विश्वविद्यालय (लखनऊ)
  14. नागपुर विश्वविद्यालय (नागपुर)
  15. पूना विश्वविद्यालय (पुणे)
  16. रोहिणी विश्वविद्यालय (रोहिणी)
  17. त्रिवेंद्रम विश्वविद्यालय (त्रिवेंद्रम)
  18. विक्रम विश्वविद्यालय (उज्जैन)
  19. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (सोनपुर)
  20. जवाहरलाल नेहरू विद्यापीठ (जोधपुर)

यह सूची भारत के उन विश्वविद्यालयों पर आधारित है जो कला संकाय में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं. इन विश्वविद्यालयों में उत्कृष्ट संकाय, अत्याधुनिक सुविधाएं और समृद्ध सांस्कृतिक माहौल है. इन विश्वविद्यालयों से स्नातक होने वाले छात्र भारत और विश्व में विभिन्न क्षेत्रों में ख्यातिप्राप्त सफलता प्राप्त करते हैं.

भारत में जनसंचार, फिल्म व टेलीविज़न से जुड़े शीर्ष 10 संस्थान

12वीं में विज्ञान के बाद यदि आप फिल्म, मीडिया, टेलीविज़न और जनसंचार के ग्लेमर दुनिया से जुड़ना चाहते है, तो आप इस विधा में अपना रोजगार पा सकते हैं. यहाँ आप ख्याति के साथ-साथ अत्यधिक धन लाभ भी कमाते हैं. भारत में जनसंचार, फिल्म और सिनेमा से जुड़े शीर्ष 10 संस्थान इस प्रकार हैं:

  1. भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली
  2. फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे
  3. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD), नई दिल्ली
  4. राष्ट्रीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (NFTI), देहरादून
  5. राष्ट्रीय स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), नई दिल्ली
  6. राष्ट्रीय स्कूल ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (NSFTI), पुणे
  7. राष्ट्रीय स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स (NSFA), दिल्ली
  8. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), नई दिल्ली
  9. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), नई दिल्ली
  10. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), अलीगढ़

ये सभी संस्थान भारत में जनसंचार, फिल्म और सिनेमा के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं. इन संस्थानों में उत्कृष्ट संकाय, अत्याधुनिक सुविधाएं और समृद्ध सांस्कृतिक माहौल है. इन संस्थानों से स्नातक होने वाले छात्र भारत और विश्व में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते हैं.

Spread the love!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस लेख में हम जानेंगे

मुख्य बिंदु