चिट फंड का अर्थ, इतिहास, प्रकार, कानून, फायदे और नुकसान

आम लोग अपने बचत में बढ़ोतरी के लिए कई प्रकार के निवेश करते है. लोग बचत खाते, शेयर बाजार व चिट फंड में निवेश करते है. अक्सर लोग चिट फंड को अंग्रेजी के चीट (Cheat – धोखा) शब्द से जोड़ देते है. लेकिन, चिट (Chit) का मतलब कच्चा चिटठा होता है. परीक्षाओं में नक़ल के दौरान पकड़े गए रद्दी कागजातों को भी चिट कहा जाता है.

इस लेख में हम जानेंगे

क्या है चिट फंड? (What is Chit Fund in Hindi)

चिट फंड भारत में प्रचलित एक प्रकार की बचत योजना ह. चिट फंड के कई प्रकार होते है, जिनमें ख़ास उद्देश्य से बचत का निवेश किया जाता है. कई बार, इन फंडों का इसके प्रमोटरों द्वारा दुरुपयोग भी किया जाता है. भारत में चिट फंड संस्थापकों के धोखाधड़ी से जुड़े कई मामले है. इन्होंने पोंजी स्कीम चलाकर लोगों का धन हड़पा और फिर फरार हो गए.

भारतीय कानून में चिट फंड अधिनियम 1982 की धारा 2, (बी) में इसका वर्णन है. चिट का अर्थ एक प्रकार का लेन-देन है जिसे चिट, चिट्टी, चिट फंड, या किसी अन्य या अलग-अलग नामों का निवेश होता है. इसमें सहमत लोगों का समूह किसी ख़ास योजना के लिए निवेश करते है. इसमें निश्चित रकम एक बार या हरेक साल, महीने या दिन में जमा करने होते है. निवेश के नीलामी से प्राप्त लाभ से सदस्यों में निवेश के अनुपात में वितरित किया जाता है.

Spread the love!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस लेख में हम जानेंगे

मुख्य बिंदु
Scroll to Top