Skip to content

बचत के 10 आसान टिप्स

प्रतिवर्ष 30 अक्टूबर को विश्व बचत दिवस मनाया जाता है. इसे ही कई लोग वर्ल्ड सेविंग्स डे (World Savings Day) भी कहते हैं. यह साल 1924 में इटली के मिलान में अंतर्राष्ट्रीय बचत बैंक द्वारा शुरू किया गया था. यहाँ बचत पर कांग्रेस आयोजित की गई थी. इस कांग्रेस के आखिरी दिन बचत दिवस की घोषणा की गई. इसका उद्देश्य, बैंक बचत के मूल्य को बढ़ावा देने और बैंकों में नागरिकों के आत्मविश्वास को पुन: स्थापित करना था.

इस अवधारणा को अमेरिका और स्पेन के बैंकों द्वारा बड़े पैमाने पर अपनाया गया. हालाँकि, इस वैश्विक दिवस से पहले, साल 1921 में भी विश्व बचत दिवस के रूप में छुट्टी किया गया था. इस दिवस को शुरू करने का एक उद्देश्य, बैंकिंग बचत (Banking Savings in Hindi) को बढ़ावा देना भी था.

दरअसल, प्रथम विश्व युद्ध के बाद जर्मनी के कई बैंक डूब गए थे. इसलिए, बैंकों में लोगों का विश्वास जगाने के लिए विश्व बचत दिवस की अवधारणा दी गई.

विश्व बचत दिवस को दुनिया के कई हिस्से में व्यापक तौर पर मनाया जाता हैं. हालाँकि, भारत में इसपर कम ही बहस होती हैं. कई बार लोगों को बचत के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती हैं. इसलिए, बचत व इसकी अर्थशास्त्र सम्बन्धी शिक्षा के लिए विश्व बचत दिवस एक महत्वपूर्ण जरिया हो सकती हैं.

बचत करने के आसान टिप्स (Easy Saving Tips in Hindi)

क्या आपको हाल ही में अपनी जरूरतों को पूरा करने में समस्या हो रही है? अगर ऐसा है, तो आप अकेले नहीं हैं. अनंत जरूरतों की इस दुनिया में समय अक्सर एक दुर्लभ वस्तु होती है. हम एक दिन में दर्जनों वित्तीय निर्णय लेते हैं, जिसपर आमतौर पर हम ध्यान भी नहीं देते हैं.

चिट फंड कम्पनी क्या है और यह कैसे काम करता है?, Chit Fund Scheme Explained in Hindi, Chit Fund Company Registration Process in Hindi, Chit Fund Companies in HIndi, History of Chit Fund in Hindi, Educational Blog in Hindi

बात यह है कि वे हमेशा हमारी जेब के लिए सही नहीं होते हैं. तो, हम उन बातों को कैसे जाने जो हमारे खातो को खाली कर देते हैं? इसलिए ये अच्छा होगा कि हम खुद में कुछ सुधार कर ले, जिससे हमें रूपये-पैसे की तंगी का सामना न करना पड़े. आप भी इन आसान उपायों को अपनाकर अपने वित्तीय स्थिति में सुधार कर सकते हैं.

गैर-जरुरी सामान को बेच दे

कई बार हम बेकार की चीजों को भी अपने पास रखे रहते हैं. जैसे, पुराने कार, फर्नीचर, मोबाईल इत्यादि. यदि आगे पांच-छह साल के लिए आपको या आपके परिवार को इन चीजों की जरुरत नहीं है तो तुरंत बेच दे. इस तरह मिले पैसे को आप अपने बचत खाते में डाल सकते हैं.

कर्ज को तुरंत अदा करें

बैंकों से लिए गए कर्ज का ब्याज-दर बचत खाते में आपको दिए जाने वाले ब्याज-दर से अधिक होता हैं. इसलिए, बैंकों या अन्य साधनों से कर्ज लेने से बचे. साथ ही, एक कर्ज को चुकता करने के बाद दूसरा कर्ज कभी न ले.

खरीद करने से पहले सोचे

कई बार कुछ सामान, जैसे गैजेट खरीदने के बाद आपने इसे गैर-जरुरी पाया होगा. कई बार कानोकान सुनी या दूसरे के पास कोई वास्तु देखकर भी हम खरीदारी कर लेते हैं. इससे हमारा घर कचरे जैसा भी बन जाता हैं. इसलिए, ये आपके बजट को बिगाड़ने के लिए भी काफी होता हैं.

इसलिए, आगे से खरीदारी करने से पहले काफी सोच-विचार करे. यदि कोई खरीदारी करना काफी जरुरी लग रहा है, तो भी इसे कुछ दिनों या सप्ताह के लिए टाल दे. फिर सोचे की क्या आपको इसकी वास्तव में जरूरत हैं. क्या इस खरीदारी के बिना आपका काम चल रहा था? ऐसा करके आप गैर-जरुरी सामान खरीदने से बच जाएंगे और आपकी जेब ढीली नहीं होगी. यदि आपने ऐसा पहले नहीं किया है तो सोचे, यदि ऐसा किया होता तो आपने अबतक कितना पैसा बचाया होता?

किराने की दुकान पर जाने से पहले योजना बनाएं

प्रत्येक सप्ताह अपने भोजन को पहले से तय करने का प्रयास करें. एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो उन किराने के सामान की एक सूची बनाएं, जो इस सप्ताह भोजन बनाने के लिए आवश्यक होगी. इसके बाद ही आपको खाने की खरीदारी के लिए जाना चाहिए. इस तरह, आप केवल उन्हीं खाद्य पदार्थों को खरीदेंगे, जिनकी आपको वास्तव में आवश्यकता है. आप अपने स्टोर में उपलब्ध किसी कूपन का लाभ उठा भी सकते हैं.

इस आदत का एक फायदा यह भी होगा कि आप उस खाद्य को खरीदने के लिए नहीं ललचाएंगे, जिसकी आपको जरुरत नहीं हैं.

साथ ही, जब आपको भूख लगे तो कभी खरीदारी न करें. ऐसे वक्त, आप जरूरत से ज्यादा खाना खरीद लेंगे, क्योंकि आपकी आंखें आपके पेट से बड़ी होंगी.

तमाशे और मनोरंजन पर कम खर्चें

मनोरंजन पर अपने ख़र्चों को कम करने का मतलब जीवन का आनंद कम करना नहीं है. वास्तव में, कई बार ऐसा करना भी आपके मनोरंजन का कारण बन सकता है. उदाहरण के लिए, आप केबल से छुटकारा पाकर टीवी पर यूट्यूब जैसे साईट के वीडियो प्ले कर सकते हैं. उन साइटों, पत्रिकाओं व ओटीटी प्लेटफार्म का सदस्य्ता सब्सक्रिप्शन रद्द कर सकते हैं, जिन्हें अब आप पसंद नहीं करते हैं.

आप मुफ्त सार्वजनिक मनोरंजन कार्यक्रमों की तलाश कर सकते हैं या एक ऑनलाइन टीवी सेवा चुन सकते हैं, जो अपने पारंपरिक समकक्ष से सस्ती हो. या आप बस अपने दोस्तों के साथ अधिक समय बिता सकते है. कुछ वक्त अलमीरा में रखे किताब पढ़ने में भी बिताया जा सकता हैं.

क्रेडिट कार्ड पर मोलभाव करें

क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरें सबसे ज्यादा होती है. ज्यादातर लोगों को यह भी नहीं पता कि वे क्रेडिट कार्ड के ब्याज-दरों पर मोलभाव कर सकते है. आप अपने क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता से इस संबंध में बात कर सकते है. यदि वे मना करते हैं, तो आप उन्हें हमेशा बता सकते हैं कि आप अपनी शेष कर्ज को एक अलग क्रेडिट कार्ड में स्थानांतरित करने पर विचार कर रहे हैं. और हाँ, आप ऐसा भी कर सकते हैं. फिर, देखें कि वे क्या कहते हैं.

लेकिन, ऐसा करने से पहले, अन्य क्रेडिट कार्ड दरों की जांच करले. आप अक्सर अपनी शेष राशि को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में स्थानांतरित कर सकते हैं. इससे आपका किस्तों का राशि कम हो सकता है. इस तरह आप अपना कर्ज तुरंत कम कर सकते हैं. कुछ कंपनियां, ऐसा करने के लिए प्रोत्साहन राशि भी देते हैं.

सही कार चुनें, और इसका बुद्धिमानी से उपयोग करे

वाहन खरीदना हो तो सेकंड हेंड (पहले इस्तेमाल की गई) ही खरीद करें. लेकिन ये जांच लें कि वे अच्छी स्थिति में है. नई कारें शोरूम से निकलते ही अपने मूल्य का 10% से 15% खो देती हैं. साथ ही, अच्छी माइलेज वाली गाडी का ही चयन करें. इससे आप हरेक साल हजारों रूपये बचा सकते हैं.

इसके अलावा, आप कभी-कभार बिना कार के सफर करके भी अपनी बचत को बढ़ा सकते है. कार के जगह आप सार्वजानिक परिवहन का इस्तेमाल कर सकते है. कार पूलिंग भी बचत का एक बेहतरीन तरीका हैं.

नशे से बचना

चाहे नशा किसी प्रकार का हो, बीड़ी, गुटखा, तम्बाकू, पान, सिगरेट या शराब, ये सभी आपके जेब तो ढीली करते ही हैं, आपके स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ करते है. नशे के कारण हुए बिमारी का इलाज काफी महंगा होता है. इसलिए जहाँ इसके खरीद में पैसा खर्च होता है, वहीं इसके कारण हुए बिमारी के इलाज में भी काफी खर्च होता है. इसलिए ऐसा करने से आपको बचना चाहिए.

बेहतर निवेश का जरिया अपनाएं

विशेषज्ञों का मानना है कि बचत खातों में फिक्स्ड डिपाजिट बढियाँ होता है. इनसे बढियाँ बांड में निवेश होता है. लेकिन, इनसे भी बढियाँ स्टॉक में निवेश होता है. साथ ही, लम्बे वक्त के लिए जमीन व सोना में किया गया निवेश भी लाभदायक माना जाता है.

इसलिए, आप अपना निवेश सिर्फ एक माध्यम में न करें, बल्कि कई जगह पर लगाएं. साथ ही, किसी माध्यम में निवेश से पहले कम से कम एक माह उसका जरूर अध्ययन करें. इस सम्बन्ध में वित्तीय सलाहकार भी आपका मदद कर सकते हैं. हालाँकि, कई बार ये सलाहकार भी गलत हो जाते है.

ऑटोमेशन करें

अपने बचत को पूरा करने के लिए वित्तीय ऑटोमेशन का सहारा भी आप ले सकते है. ऐसा करने से आपके अकाउंट से हरेक माह एक निश्चित रकम सीधे काट ली जाएगी व यह आपके निवेश के लिए चुने गए माध्यम में चला जाएगा, चाहे वह रेकेरिंग डिपॉजिट हो या म्यूचल फंड एसआईपी.

कम से कम खर्च करें

कई बार हम दिखावे के लिए या फिर मनोरंजन के लिए काफी पैसा खर्च कर देते है. त्यौहार, विवाह व जन्मदिन पार्टी के वक्त अक्सर ऐसा होता है. इसलिए, ऐसे मौकों पर खर्च थोड़ा कम करें. आखिरकार यह कटौती आपको अमीर ही बनाएगा.

बचत दर को बढ़ाएं

यदि आप अपने आय का 20 फीसदी बचा रहे है तो इसे बढ़ाकर 30 फिर 50 फीसदी कर दें. इस तरह आप अपना बचत बढ़ा सकते है.

आकस्मिक खर्चों से बचे

कई बार अचानक सामने आई बीमारी या दुर्घटना से भी बड़ा नुक्सान हो जाता है. ऐसे मामलों के लिए स्वास्थ्य या अन्य तरह का बिमा लिया जा सकता है.

उम्मीद है आपको बचत करने के ये तरीके पसंद आए होंगे. यदि ऐसा है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से जरूर साझा करें.

बिजली खपत को नियंत्रित रखें

इस्तेमाल न होने पर अपने फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक को बंद कर दे. एयर कंडीशनर ऑन करने से पहले अपने घर में आने वाली धूप को कम करने की कोशिश करें. एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें. इस तरह आप बिजली बिल पर कंट्रोल कर सकेंगे.

Spread the love!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बिंदु