Skip to content

एक ही तारीख को 7 राज्यों उदय?

1 नवम्बर का भारतीय इतिहास काफी खास है. इसी दिन सात भारतीय राज्यों , एमपी, छत्तीसगढ़, केरल, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, पंजाब और कर्नाटक का स्थापना हुआ है. इसलिए इस तिथि को राज्य स्थापना दिवस (Statehood Day) के रूप में भी जाना जाता है.

एक नवम्बर को कई राज्यों के एकसाथ स्थापना के पीछे ऐतिहासिक तथ्य है. 1956 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत भाषायी आधार पर राज्यों का गठन किया गया था. यह एक नवम्बर को लागू हो गया था, जिस कारण इस दिन कई राज्यों की स्थापना हो गई और इसे राज्य स्थापना दिवस के रूप जाना गया.

आजादी के बाद कई राज्य पुनर्गठन का मांग कर रहे थे. इस पुनर्गठन के पीछे वित्तीय, आर्थिक, प्रशासनिक और क्षेत्रीय भाषा के मुद्दे थे. इसे संदर्भित करते हुए प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1953 में राज्य पुनर्गठन आयोग (SRC) का गठन किया गया. तीन सदस्यीय इस आयोग का नेतृत्व एस. फजल अली कर रहे थे. इसके दो अन्य सदस्य, एम. पणिक्कर और एच.एन. कुंजरू थे.

आयोग ने सितंबर 1955 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसके आधार पर गठित पहला राज्य आंध्र प्रदेश था, जो 1 नवंबर 1956 को राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 द्वारा मान्य भाषाई आधार पर बना. राज्य का गठन 1 अक्टूबर, 1953 को हुआ था.

आपके लिए ये जानना जरुरी है कि राज्य पुनर्गठन आयोग (State Reorganisation Commission), 1953 के आधार पर 1956 में कुल 14 राज्यों के सीमाओं में परिवर्तन किए गए थे. लेकिन, कुछ ही राज्यों का नए सिरे से स्थापना हुआ था. इनमें से कुछ के राज्यों के स्थापना दिवस से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य यहां दिए गए है. इसके आधार पर भारतीय राज्यों के स्थाथपा का इतिहास आप समझ पाएंगे.

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Chattisgarh Statehood Day in Hindi)

आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ की स्थापना आज से 23 वर्ष पहले 1 नवंबर 2000 को हुई थी. इस राज्य को पौराणिक राज्य कौशल के रूप में भी जाना जाता है.लेकिन यह राज्य आदिवासी कला और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. इस इलाके में प्राचीन काल से सम्बंधित आदिवासी संस्कृति के कई अवशेष पाए गए है. इस इलाके का छत्तीसगढ़ नामकरण आज से लगभग 300 साल पहले माना जाता है.

300 साल पहले गोंड जनजाति के राजा का यहाँ शासन था. बताया जाता है कि उसी समय इलाके का नामकरण छत्तीसगढ़ किया गया था. छत्तीसगढ़ राज्य मध्य भारत में एक घने जंगलों वाला राज्य है, जो अपने मंदिरों और झरनों के लिए प्रसिद्ध है.

छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश से अलग कर साल 2000 में बनाया गया. तब इसका नाम छत्तीसगढ़ रखा गया. छत्तीसगढ़ राज्य को “धान का कटोरा” के रूप में भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है “भारत का चावल का कटोरा”. ऐसा राज्य में धान की बम्पर उपज के कारण कहा जाता है.

प्राचीन समय में छत्तीसगढ़ का सिरपुर एक प्रमुख बौद्ध केंद्र था. यह राजधानी रायपुर से करीब 48 किलोमीटर दूर महानदी के किनारे स्तिथ है. उत्खनन से यहां बौद्ध विहार और बौद्ध अध्ययन केंद्र पाया गया है. चीनी यात्री ह्वेन सांग ने अपने भ्रमण वृत्तान्त में वसलो (कोशल) का 639 ई. में वर्णन किया है. सिरपुर के अलावा मल्हार भी राज्य का मुख्य प्राचीन बौद्ध पुरातत्व स्थल है. राजिम, तुरतुरिया, एवं भोंगापाल अन्य बौद्ध स्थल है.

  • स्थापना दिवस: 1 नवम्बर.
  • राज्यपाल: श्री विश्वभूषण हरिचंदन.
  • राजधानी: रायपुर.
  • मुख्यमंत्री: भूपेश बघेल.
  • जनसंख्या: 2.55 करोड़ (2013).

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Statehood Day in Hindi)

भारत के ठीक बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश को ‘भारत का दिल’ भी कहा जाता है. यह चरों तरफ से जमीन से घिरा राज्य है. इस राज्य के लोगों को समुद्र तक जाने के लिए कम से कम दो राज्यों से होकर गुजरना होता है. यह राज्य 1 नवंबर 1950 को अस्तित्व में आया था. इस वर्ष यह अपना 64 वां स्थापना दिवस मना रहा है.

मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक नाम मालवा है. भारत की स्वतंत्रता के बाद, मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी नागपुर के साथ स्थापित किया गया था. हालाँकि, 1956 में मध्य प्रदेश राज्य को पुनर्गठित किया गया और भोपाल इसका नया राजधानी बना. मध्य प्रदेश का उज्जैन शहर भी उन चार स्थानों में से एक है जहाँ कुंभ-मेला की मेजबानी की जाती है.

  • स्थापना दिवस: 01 नवंबर, 1956
  • राज्यपाल: मंगूभाई सी. पटेल
  • राजधानी: भोपाल
  • मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान.
  • जनसंख्या: 7.33 करोड़ (2012)

केरल स्थापना दिवस (Kerala Statehood Day in Hindi)

दक्षिण भारत में स्थित केरल राज्य का स्थापना भी 01 नवंबर, 1956 को हुआ है. तमिल क्लासिक पूरनुरु के अनुसार, केरल को परशुराम क्षेत्र, ‘परशुराम की भूमि’ के रूप में भी जाना जाता है.

केरल 44 नदियों और फ़िरोज़ा नीले बैकवाटर के नेटवर्क के साथ प्रकृति की गोद में बसा राज्य है. यह भगवान के अपने देश के रूप में भी प्रसिद्ध है, क्योंकि यहाँ भारत में सबसे पहले बारिश होती है. इसके बाद ही जून के महीने में मुंबई और दिल्ली में बारिश होती है.

दुनिया का सबसे अमीर हिंदू मंदिर ‘पद्मनाभस्वामी’ केरल में ही स्थित है. यहां के तहखानों में बेशुमार दौलत मिले है, जिसका पूरा आंकलन भी असम्भव है.

  • स्थापना दिवस: 01 नवंबर, 1956.
  • राज्यपाल: आरिफ मोहम्मद खान.
  • राजधानी: तिरुवनंतपुरम.
  • मुख्यमंत्री: पिनारयी विजयन.
  • जनसंख्या: 3.48 करोड़ (2012).

कर्नाटक स्थापना दिवस (Karnataka Statehood Day in Hindi)

दक्षिण भारत में स्तिथ कर्नाटक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर उद्योग के लिए पुरे दुनिया में प्रसिद्ध है. कर्नाटक का स्थापना दिवस भी एक नवम्बर को मनाया जाता है. इसका स्थापना भी एमपी और केरल के साथ 1 नवंबर, 1956 को किया गया था.

राज्य इस वर्ष अपना 63वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. यह मूल रूप से मैसूर राज्य के नाम से जाना जाता था. 1973 में इसे कर्नाटक का नाम दिया गया.

कर्नाटक में 13 अलग-अलग भाषाएँ बोली जाती हैं, जैसे कि टुलू, कोंकणी, कोडवा और बेरी आदि. ये राज्य की व्यापक रूप से बोली जाने वाली कुछ भाषाएँ हैं, जिनमें से कन्नड़ सबसे अधिक बोली जाती है. प्राचीन और मध्ययुगीन भारत के कुछ सबसे शक्तिशाली साम्राज्यों में कर्नाटक भी एक है, जो वाडियार वंश व टीपू सुलतान द्वारा शासित हुआ था.

  • स्थापना दिवस: 01 नवंबर, 1956.
  • राज्यपाल: थावरचंद गहलोत.
  • राजधानी: बेंगलुरु.
  • मुख्यमंत्री: सिद्धारमैया.
  • जनसंख्या: 6.11 करोड़ (2011).

हरियाणा स्थापना दिवस (Haryana Statehood Day in Hindi)

दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य का गठन 1 नवंबर, 1966 (57 साल पहले) में हुआ था. हरियाणा को पूर्वी पंजाब से 1 नवंबर 1966 को भाषाई और सांस्कृतिक आधार अलग किया गया गया था. “हरियाणा” शब्द का अर्थ है “हरि का वन भूमि”. हरियाणा नाम संस्कृत शब्द हरि (हिंदू भगवान विष्णु) और अयाना (घर) से लिया गया है, जिसका अर्थ है “भगवान विष्णु का निवास”.

कहा जाता है कि हरियाणा राज्य पौराणिक भरत वंश का घर था, जिसके नाम पर हमारे देश का वर्तमान नाम रखा गया. महाभारत का महान महाकाव्य भी हरियाणा से संबंधित है. कौरवों और पांडवों के बीच महाकाव्य युद्ध का स्थान हरियाणा का कुरुक्षेत्र है.

  • स्थापना दिवस: 01 नवंबर, 1966.
  • राज्यपाल: श्री बंडारू दत्तात्रेय.
  • राजधानी: चंडीगढ़.
  • मुख्यमंत्री: मनोहर लाल खट्टर.
  • जनसंख्या: 2.54 करोड़ (2011).

आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस (Andhra Pradesh Statehood Day in Hindi)

आंध्र प्रदेश भारत का दक्षिणी-पूर्वी तटीय राज्य है. 2 जून 2014 को इससे तेलंगाना को अलग कर दिया गया. अब आंध्र प्रदेश 162,970 वर्गकिमी (62,920 वर्ग मील) के क्षेत्रफल के साथ देश का सातवां सबसे बड़ा राज्य और आबादी के हिसाब से देश का दसवां सबसे बड़ा राज्य है. गुजरात के बाद इसी राज्य की तटरेखा सबसे लम्बी (974 किमी (605 मील) है. देश के शास्त्रीय भाषाओँ में से एक, तेलुगु आधिकारिक भाषा है.

यहाँ तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व से दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व के दौरान निर्मित भट्टीप्रोलु ​​में बौद्ध महा स्तूप के खंडहर महत्पूर्ण पुरातात्विक स्थल है. राज्य का तेलंगाना के साथ जल बंटवारा विवाद और संपत्ति बंटवारे का विवाद अभी तक नहीं सुलझा है.

  • स्थापना दिवस: 1 नवम्बर.
  • राज्यपाल: एस. अब्दुल नज़ीर.
  • राजधानी: अमरावती.
  • मुख्यमंत्री: वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी.
  • जनसंख्या: 4.95 करोड़ (पुराना आंकड़ा).

पश्चिम बंगाल राज्य स्थापना दिवस (West Bengal Statehood Day in Hindi)

पश्चिम बंगाल भारत का एक राज्य है, जो देश के पूर्वी हिस्से में स्थित है. यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है. राज्य की राजधानी कोलकाता देश का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. यहाँ स्थित हल्दिया बंदरगाह देश के पूर्वी भाग के अंतर्राष्ट्रीय व्यापर में महत्वपूर्ण स्थान रखता है.

भारत-पाक विभाजन के बाद राज्य के पूर्वी हिस्से तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान और आज के बांग्लादेश का निर्माण हुआ है. इस तरह 20 जुलाई 1947 को पश्चिम बंगाल का स्थापना हुआ था. पुनः 1 नवम्बर 1956 को राज्य के थोड़े हिस्से का बिहार के साथ अदला-बदली भाषाई आधार पर किया गया. यह परिवर्तन पुरुलिया और पूर्णिया जिले में हुआ था. इसलिए आज भी इसका स्थापना दिवस 20 जुलाई को ही माना जाता है.

पश्चिम बंगाल में कई प्राचीन बौद्ध और हिंदू मंदिर हैं, जो इस क्षेत्र के समृद्ध इतिहास का प्रमाण हैं. पुरातात्विक खनन में भी कई बौद्ध केंद्रों का पता चला है. पश्चिम बंगाल एक कृषि प्रधान राज्य है. यहां पर चावल, गन्ना, जूट, और मछली प्रमुख फसलें हैं. पश्चिम बंगाल में कई उद्योग भी हैं, जिनमें कपड़ा, रसायन, और इंजीनियरिंग उद्योग प्रमुख हैं.

पश्चिम बंगाल एक पर्यटन स्थल भी है. यहां पर कई ऐतिहासिक स्थल हैं, जैसे कि कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल, हुगली नदी, और दार्जिलिंग हिल स्टेशन.

पश्चिम बंगाल एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला राज्य है. यहां पर कई भाषाएं बोली जाती हैं, जिनमें बंगाली, उर्दू, और अंग्रेजी प्रमुख हैं. पश्चिम बंगाल में कई त्योहार मनाए जाते हैं, जिनमें दुर्गा पूजा, होली, और ईद प्रमुख हैं. पश्चिम बंगाल एक खूबसूरत राज्य है, जो अपने समृद्ध इतिहास, संस्कृति, और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है.

  • स्थापना दिवस: 20 जुलाई.
  • राज्यपाल: डॉ सी वी आनंद बोस.
  • राजधानी: कोलकता.
  • मुख्यमंत्री: ममता बनर्जी.
  • जनसंख्या: 9.5 करोड़ (पुराना आंकड़ा).

पंजाब राज्य स्थापना दिवस (Punjab Statehood Day in Hindi)

पंजाब राज्य की स्थापना 1 नवंबर 1966 को हुई थी. यह भारत के उत्तरी-पश्चिमी भाग में स्थित है और इसकी राजधानी चंडीगढ़ है. पंजाब राज्य भारत का 11वां सबसे बड़ा राज्य है और इसकी आबादी लगभग 2.8 करोड़ है.

पंजाबी सूबा आंदोलन एक राजनीतिक आंदोलन था, जिसका उद्देश्य पंजाब राज्य की स्थापना करना था. पंजाबी सूबा आंदोलन को 1966 में सफलता मिली और पंजाब राज्य की स्थापना हुई.

पंजाब राज्य एक समृद्ध इतिहास और संस्कृति वाला राज्य है. इस राज्य में कई ऐतिहासिक स्थल हैं, जिनमें अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, रोपड़ का किला, और लुधियाना का गुरुद्वारा बंगला साहिब शामिल हैं. पंजाब राज्य एक पर्यटन स्थल भी है और हर साल लाखों लोग इस राज्य की यात्रा करते हैं.

आर्थिक व सांस्कृतिक दृष्टि से पंजाब देश का एक महत्वपूर्ण राज्य है, जो देश के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाता है. इस राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, और उद्योग के क्षेत्र में बहुत तरक्की की है और विश्व में सबसे अधिक सिख धर्मावलम्बी यहां बस्ते है. राज्य एक पर्यटन स्थल भी है.

  • स्थापना दिवस: एक नवम्बर.
  • राज्यपाल: बनवारी लाल पुरोहित.
  • राजधानी: चंडीगढ़ (केंद्रशासित शहर).
  • मुख्यमंत्री: भगवंत सिंह मान.
  • जनसंख्या: लगभग 2.8 करोड़ .

राजस्थान राज्य स्थापना दिवस (Rajasthan Statehood Day in Hindi)

इस राज्य की स्थापना 30 मार्च 1949 को हुई थी. एक नवम्बर 1956 को कई राज्यों के साथ राजस्थान के सीमा में भी थोड़ा बहुत बदलाव किया गया था. यह भारत के पश्चिमी भाग में स्थित है और इसकी राजधानी जयपुर है. राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है और इसकी आबादी लगभग 6.8 करोड़ है.

राजस्थान राज्य की स्थापना के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारण था. भारत के विभाजन के बाद भारत के एकीकरण का प्रयास इसमें एक महत्वपूर्ण कारण है. भारत के विभाजन के बाद, राजस्थान क्षेत्र में कई छोटे-छोटे राज्यों का गठन हुआ था. इन राज्यों को एकजुट करने और एक मजबूत राज्य के रूप में भारत के एकीकरण के लिए एकीकृत राजस्थान राज्य की स्थापना की गई थी.

यहाँ का थार रेगिस्तान पुरे दुनिया में आकर्षण तथा पर्यटन का केंद्र है. राज्य एक समृद्ध इतिहास और संस्कृति वाला राज्य है. इस राज्य में कई ऐतिहासिक स्थल हैं, जिनमें हवा महल, जैसलमेर का किला, और सिटी पैलेस शामिल हैं.

  • स्थापना दिवस: 30 मार्च.
  • राज्यपाल: कलराज मिश्र.
  • राजधानी: जयपुर (गुलाबी शहर या पिंक सिटी).
  • मुख्यमंत्री: अशोक गहलोत.
  • जनसंख्या: लगभग 6.8 करोड़ .

भारीय राज्यों के स्थापना दिवस (Statehood Days of Indian States in Hindi)

भारत के राज्यों के नामराज्य के स्थापना दिवस
1. अरुणाचल प्रदेश20 फरवरी, 1987
2. असम26 जनवरी 1950
3. उड़ीसा01 अप्रैल 1936
4. उत्तर प्रदेश24 जनवरी 1950
5. उत्तराखंड09 नवंबर 2000
6. गुजरात1 मई 1960
7. गोवा30 मई 1987
8. झारखंड15 नवंबर 2000
9. तमिलनाडु26 जनवरी 1950
10. तेलंगाना02 जून 2014
11. त्रिपुरा21 जनवरी 1972
12. नागालैंड01 दिसंबर 1963
13. पंजाब01 नवंबर 1966
14. पश्चिम बंगाल20 जुलाई 1947
15. बिहार01 अप्रैल 1912
16. मणिपुर21 जनवरी 1972
17. महाराष्ट्र1 मई 1960
18. मिजोरम20 फ़रवरी 1987
19. मेघालय21 जनवरी 1972
20. राजस्थान30 मार्च 1949
21. सिक्किम16 मई 1975
22. हिमाचल प्रदेश25 जनवरी 1971
Spread the love!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बिंदु